Bank Holidays June 2025
Bank Holidays June 2025 Banks Closed: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की तरह साल 2025 के जून महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जारी कर दी है. जून में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. जून में बकरीद, वट पूर्णिमा से लेकर संत गुरु कबीर जयंती सहित कई पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे. इन त्योहारों पर बैकों में छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा बैंकों की छुट्टियों में रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं.
आपको मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक सभी बैंकों की अवकाश सूची राज्य सरकारों के साथ मिलकर तैयार करता है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक करता है. इसके अतिरिक्त कुछ राज्य स्तरीय छुट्टियां भी आरबीआई ने घोषित की हैं, जो केवल संबंधित राज्यों में मान्य होंगी. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे यदि जून महीने बैंक शाखा में जाकर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो पहले अवकाश सूची जरूरी देख लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यदि बैंक हॉलिडे लिस्ट के अलावा किसी और दिन बैंकों का अवकाश होता है तो आरबीआई इसके लिए अलग से सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी करता है.
जून 2025 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद
1 जून: रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
6 जून: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के कारण केरल (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम) में बैंक बंद रहेंगे.
7 जून: बकरीद (ईद-उल-अजहा) के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
8 जून: रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा. पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
11 जून: संत गुरु कबीर जयंती/सागा दावा के चलते शिमला (हिमाचल प्रदेश) और गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे.
14 जून: दूसरा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून: रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा. सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
21 जून: वट पूर्णिमा के कारण मुंबई और बेलापुर (महाराष्ट्र) में बैंक बंद रहेंगे.
22 जून: रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 जून: जम्मू-कश्मीर स्थापना दिवस के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून: चौथा शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून: रविवार के चलते देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
30 जून: रेम्ना नी के कारण आइजोल (मिजोरम) में बैंक बंद रहेंगे.
जून में किस दिन शेयर मार्केट रहेगा बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हर महीने की अपनी छुट्टियों का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि किस दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और क्लियरिंग, दोनों की या सिर्फ क्लियरिंग/सेटलमेंट की छुट्टी रहेगी. NSE और BSE हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. इन दिनों में शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होता है. जून में चार शनिवार 7 जून, 14 जून, 21 जून और 28 जून को शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा. जून में पांच रविवार (1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून) पड़ रहे हैं. सभी रविवार को शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा.
बैंक बंद रहने पर क्या करें
ग्राहक बैंक बंद रहने की स्थिति में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवा और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि छुट्टी के दिनों में भी बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. नेट बैकिंग की सुविधा 24X7 चालू रहती है. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इस तरह से डिजिटल सेवाओं के जरिए खाताधारक लेनदेन जारी रख सकते हैं. सिर्फ चेक क्लीयरिंग और अन्य भौतिक लेनदेन, जो नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत आते हैं, वे छुट्टियों में नहीं हो पाएंगे.