scorecardresearch

Bank Holiday in September: बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले! सितंबर में दुर्गा अष्टमी से लेकर ईद-ए-मिलाद तक... पड़ रहे कई पर्व-त्योहार... 15 दिन बैंक रहेंगे बंद... यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in September 2025: सितंबर महीने में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है. इस माह कुल 15 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यदि आप भी सितंबर में बैंक जाने वाले हैं तो यहां पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

Bank Holiday in September Bank Holiday in September
हाइलाइट्स
  • बैंक की छुट्टियों में भी ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू 

  • नेट बैंकिंग, एटीएम सेवा और UPI का कर सकते हैं इस्तेमाल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने पूरे देश के बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जारी करता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर 2025 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. 30 दिनों के सितंबर में कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

सितंबर में कई पर्व-त्योहार जैसे पहला ओणम, ईद-ए-मिलाद, नवरात्र स्थापना, महासप्तमी, दुर्गा अष्टमी से लेकर महाराजा हरि सिंह की जयंती तक पड़ रहे हैं. इन त्योहारों पर बैकों में छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा बैंकों की छुट्टियों में रविवार और प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. आरबीआई देश के सभी बैंकों की अवकाश सूची राज्य सरकारों के साथ मिलकर तैयार करता है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक करता है. इसके अतिरिक्त कुछ राज्य स्तरीय छुट्टियां भी आरबीआई ने घोषित की हैं, जो केवल संबंधित राज्यों में मान्य होंगी. ऐसे में बैंक जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे यदि सितंबर महीने बैंक शाखा में जाकर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो पहले अवकाश सूची जरूरी देख लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. आप छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सितंबर 2025 में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
3 सितंबर दिन बुधवार: झारखंड में करमा पूजा के लिए बैंक बंद रहेंगे.
4 सितंबर दिन गुरुवार: केरल में पहला ओणम त्योहार है. ऐसे में उस दिन केरल में बैंक बंद रहेंगे.
5 सितंबर दिन शुक्रवार: ईद-ए-मिलाद और तिरुवोनम के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मिजोरम, मध्य प्रदेश, मणिपुर, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हैदराबाद, विजयवाड़ा, नई दिल्ली, झारखंड, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर दिन शनिवार: सिक्किम और छत्तीसगढ़ में ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)/इंद्रजात्रा के चलते बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते रहेगी छुट्टी.
12 सितंबर दिन शुक्रवार: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
13 सितंबर दिन शनिवार: दूसरे शनिवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते छुट्टी रहेगी. 
14 सिंतबर दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते छुट्टी रहेगी.
21 सितंबर दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते छुट्टी रहेगी.
22 सितंबर दिन सोमवार: राजस्थान में नवरात्र स्थापना के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर दिन शनिवार: जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.
27 सितंबर दिन शनिवार: साप्ताहिक अवकाश शनिवार के चलते बैकों में नहीं होगा कामकाज.
28 सितंबर दिन रविवार: साप्ताहिक अवकाश रविवार के चलते रहेगी छुट्टी.
29 सितंबर दिन सोमवार: त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में महासप्तमी, दुर्गा पूजा मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे.
30 सितंबर दिन मंगलवार: त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में महाअष्टमी, दुर्गा अष्टमी और दुर्गा पूजा के लिए बैंक बंद रहेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी 
बैंक की छुट्टियों में किसी को परेशानी न हो इसके लिए सभी तरह की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. डिजिटल कामकाज चालू रहेगा. ग्राहक बैंक बंद रहने की स्थिति में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सेवा और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेट बैकिंग की सुविधा 24X7 चालू रहती है. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. सिर्फ चेक क्लीयरिंग और अन्य भौतिक लेनदेन, जो नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत आते हैं, वे बैंकों की छुट्टियों में नहीं हो पाएंगे. यदि कोई बैंक संबंधित काम के लिए जाना है तो इन तारीखों पर जाने से बचें और छुट्टियों के कैलेंडर पर एक नजर अवश्य डाल लें.