scorecardresearch

चेन्नई के एक यूजर ने 228 बार ऑर्डर किया कंडोम, खर्च कर दिए लाखों रुपये

Instamart पर होने वाले हर 127 ऑर्डर में से एक ऑर्डर कंडोम का था. खास बात यह रही कि सितंबर महीने में कंडोम की खरीद में 24% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो किसी एक महीने में आई सबसे तेज उछालों में से एक मानी जा रही है.

Condom Condom
हाइलाइट्स
  • सिर्फ कंडोम पर एक साल में 1.06 लाख रुपए खर्च

  • लाखों के सोने और iPhone ऑर्डर भी बने सुर्खियां

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में चेन्नई के एक यूजर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस यूजर ने पूरे साल सिर्फ कंडोम मंगाने पर ही 1 लाख 6 हजार 398 रुपए खर्च कर दिए.

हैरानी की बात यह है कि उसने सालभर में 228 बार अलग-अलग ऑर्डर किए. यानी औसतन हर डेढ़ दिन में एक बार कंडोम का ऑर्डर. Instamart के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म पर दर्ज सबसे ज्यादा रिपीट ऑर्डरिंग बिहेवियर में से एक है.

हर 127 ऑर्डर में एक कंडोम
रिपोर्ट के अनुसार, Instamart पर होने वाले हर 127 ऑर्डर में से एक ऑर्डर कंडोम का था. खास बात यह रही कि सितंबर महीने में कंडोम की खरीद में 24% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो किसी एक महीने में आई सबसे तेज उछालों में से एक मानी जा रही है. यह ट्रेंड बताता है कि लोग अब सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी चीजें ऑनलाइन और जल्दी डिलीवरी वाले प्लेटफॉर्म से मंगाने में ज्यादा सहज हो रहे हैं.

क्विक-कॉमर्स पर बढ़ा हेल्थ प्रोडक्ट्स का भरोसा
Instamart ने जनवरी से नवंबर के बीच 128 से ज्यादा शहरों में हुए लाखों ऑर्डर्स का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं, बल्कि हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है. इससे साफ है कि उपभोक्ताओं की आदतें बदल रही हैं.

करोड़ों के ऑर्डर भी बने चर्चा का विषय
रिपोर्ट में कुछ हाई-वैल्यू ऑर्डर्स भी सामने आए हैं. मुंबई के एक यूजर ने इंस्टामार्ट से 15.16 लाख रुपए का सोना खरीदा. वहीं हैदराबाद के एक ग्राहक ने एक ही कार्ट में 4.3 लाख रुपए का iPhone चेकआउट किया. बेंगलुरु देश में सबसे ज्यादा टिप देने वाला शहर बना, जहां एक यूजर ने डिलीवरी पार्टनर को 68,600 रुपए की टिप दी.