scorecardresearch

Physicswallah IPO success : निवेशकों ने दिखाया फिजिक्सवाला पर भरोसा, IPO लॉन्च के तीसरे दिन 100 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक 2 दिन पहले जब नामी इंस्ट्यूशन PhysicsWallah ने अपना IPO लॉंच किया तब हलांकि मार्केट में उन्हें अच्छा रीस्पोंस नहीं मिला लेकिन रीलिज के तीसरे दिन ही कंपनी को जबरदस्त फायदा हाथ लगा है. कंपनी को कल शाम तक रीलिज शेयर के मुकाबले 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

एडटेक दुनिया के नामी एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला ने हाल ही में 3,480 करोड़ रुपए का अपना IPO लॉन्च किया था. शुरुआत में कंपनी के शेयर की बोली कम लगी, लेकिन तीसरा दिन खत्म होते-होते कंपनी के हाथ बड़ा मुनाफा लगा. जबकि ऑफर साइज 18.62 करोड़ शेयरों का था पर कल मार्केट क्लोज होते-होते कंपनी के 20.57 शेयर खरीदने के लिए ऑफर मिला. इसी तरह इश्यू शेयर को 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 

किस सेगमेंट ने दिखाया कितना भरोसा 

  • क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) - 161% ओवरसब्सक्राइब 
  • नॉन-इंस्टिट्यूशनल बायर्स (NII) - 25% सब्सक्राइब
  • रिटेल निवेशक कोटा - 85% सब्सक्राइब

फिजिक्सवाला अपना शेयर 103-109 रुपए में बेच रहा है. ऐसा अनुमान है कि रिटेल निवेशक 137 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी न्यूनतम निवेश राशि 14,933 रुपए है, लेकिन अगर शेयर ऊपरी प्राइम बैंड 109 रुपए पर आता है तो कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 31,169 करोड़ रुपए का हो सकता है. 

हालांकि कंपनी के IPO को दो भागों में बांटा गया है. पहला है फ्रेश इश्यू जिसका मूल्य है 3,100 करोड़ और दूसरा है ऑफर फॉल सेल (OFS) जिसकी वैल्यू है 380 करोड़ रुपए. कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के साथ 1,562.85 करोड़ रुपए जुटाए जिसमें ज्यादा विदेशी निवेशक हैं. जैसे पैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी, अबू धाबी इंवेस्टमेंट काउंसिक और पाइनब्रिज जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

फिजिक्सवाला का यूनिकॉन तक का सफर 

अलख पांडे जो एक कॉलेज ड्रापआउट हैं, उन्होंन साल 2016 में फिजिक्सवाला की शुरूआत हुई थी. शुरुआत के दिनों में अलख यूट्यूब पर क्लास लेते थे. उनके वीडियो को लोकप्रियता कोविड-19 महामारी के वक्त काफी मिली. उनकी वीडियो की पहुंच काफी संख्या में छात्रों तक हो गई. जिसके बाद हज़ारो छात्र अलख के यूट्यूव चैनल से जुड़ने लगे. देखते ही देखते छात्रों का आंकड़ा बढ़ता गया. आज भारत में लगभग फिजिक्सवाला के 152 शहरों में 303 ऑनलाइन सेंटर है. आज फिजिक्सवाला स्टूडेंट्स के बीच एक भरोसेमंद प्लेटफोर्म है और यहां से कई सक्सेसफुल छात्र निकले हैं. अलख खुद कॉलेज ड्रापआउट हैं पर अब तक न जाने उन्होंने कितने बच्चों को उनके सपनों के कॉलेज तक पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें