scorecardresearch

Groww ऐप IPO धमाकेदार सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च, निवेशकों में खासा उत्साह हलचल

Billionbrains Garage Ventures ने अपना IPO लॉन्च किया. 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन और मजबूत रिटेल रिस्पॉन्स के साथ इस इश्यू ने बाजार में खास हलचल मचाई.

बुधवार, 12 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर 'Grow' ऐप की पेरेंट कंपनी 'Billionbrains Garage Ventures' ने ऐप का IPO लॉन्च किया. ऐप एक तरह की ब्रोकिंग फर्म का काम करती है. साथ ही इस तरह के ऐप मार्केट में एक बड़े प्लेयर की भूमिका निभा रही है. ऐप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर छोटे इंवेस्टर्स द्वारा किया जा रहा है. हाल ही में देखा गया है कि काफी बड़ी संख्या में इंवेस्टर्स ने इस ऐप का रुख किया है.

बिडिंग के दौरान शेयर ₹11
लिस्टिंग से पहले, Groww के शेयरों में कुछ रिकवरी देखी गई है, जिसकी वजह मार्केट के सेंटीमेंट में सुधार है, लेकिन हाल ही में हुई धीमी लिस्टिंग से सेंटीमेंट खराब हो सकते हैं. पिछली बार सुना गया था कि यह अनऑफिशियल मार्केट में ₹5 के प्रीमियम पर था, जिससे इन्वेस्टर्स के लिए लिस्टिंग में 5 परसेंट की बढ़ोतरी का इशारा मिलता है. बिडिंग के बाद GMP गिरकर ₹4 प्रति शेयर हो गया, लेकिन बिडिंग के दौरान GMP लगभग ₹11 था.

Billionbrains Garage Ventures का IPO 04 नवंबर से 07 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसने अपने शेयर 95-100 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में 150 शेयरों के लॉट साइज़ के साथ पेश किए थे. कंपनी ने अपने IPO से कुल 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,060 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर सेल और 55,72,30,051 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.

इस इश्यू को कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें लगभग 31.41 लाख एप्लीकेशन के ज़रिए 64,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बोलियां आईं. क्वालिफाइड-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) का हिस्सा 22.02 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का कोटा 14.20 गुना बुक हुआ. तीन दिन के बिडिंग प्रोसेस के दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एलोकेशन 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ.

क्या है Groww ऐप?
2017 में शुरू हुई, बेंगलुरु की Groww एक फिनटेक कंपनी है जो रिटेल इन्वेस्टर्स को डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म देती है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ के ज़रिए कस्टमर्स को वेल्थ क्रिएशन के मौके देती है. यह म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और US स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देती है.