scorecardresearch

EPFO Online Services: पेंशनर्स के लिए लॉन्च की गई नई ऑनलाइन सर्विसेज, क्या हैं ये सेवाएं? जानिए

कस्टमर्स के लिए सुविधा को और सरल बनाने के लिए EPFO ने ऑनलाइन सेवाएं लॉन्च की हैं. इससे पेंशनर्स घर बैठे भुगतान से जुड़े कई सारे काम कर सकेंगे.

EPFO launches online services for pensioners EPFO launches online services for pensioners

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वह कुछ ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर रहा है. इसके जरिए ग्राहक अपने घरों में आराम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. नई शुरू की गई पहल से विशेष रूप से पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

कौन-कौन सी हैं ऑनलाइन सेवाएं

  • पेंशन क्लेम को ऑनलाइन जमा करना (ईपीएफओ सदस्य पोर्टल/उमंग ऐप के माध्यम से)
  • पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखना.
  • डिजी-लॉकर से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) डाउनलोड करना.
  • मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना.

उमंग ऐप क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने भारत में मोबाइल गवर्नेंस को चलाने के लिए UMANG ऐप विकसित किया है. उमंग केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक अखिल भारतीय ई-शासन सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एकल मंच प्रदान करता है.