scorecardresearch

Forbes Billionaires List: 211 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने Bernard Arnault, नंबर 2 पर फिसले एलन मस्क

Forbes' world's richest billionaires: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क हैं. मस्क की कुल संपत्ति 180 बिलियन डॉलर है. जोकि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति से करीब 30 बिलियन डॉलर कम है. भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी भी टॉप 10 अरबपतियों में शामिल हैं, अंबानी 83.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर है.

Bernard Arnault, Elon Musk Bernard Arnault, Elon Musk
हाइलाइट्स
  • बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड कंपनी टॉप पर है.

  • एलोन मस्क दुनिया के नंबर दो के रईस हैं

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने अरबपतियों की सालाना रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें 211 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड - 'एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन' के फाउंडर और सीईओ अरनॉल्ट इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर से ज्यादा है.

एक साल में कम हुई अरबपतियों की संपत्ति

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क हैं. मस्क की कुल संपत्ति 180 बिलियन डॉलर है. जोकि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति से करीब 30 बिलियन डॉलर कम है. भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी भी टॉप 10 अरबपतियों में शामिल हैं, अंबानी 83.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर है. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक इन सभी अरबपतियों की संपत्ति पिछले एक साल में काफी कम हुई है. टॉप 10 की लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस, ओरेकल के लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स भी शामिल हैं.

  • 211 बिलियन डॉलर- बर्नार्ड अरनॉल्ट

  • 180 बिलियन डॉलर- एलोन मस्क

  • 114 बिलियन डॉलर - जेफ बेजोस

  • 107 बिलियन डॉलर- लैरी एलिसन

  • 106 बिलियन डॉलर- वॉरेन बफेट

  • 104 बिलियन डॉलर- बिल गेट्स

  • 94.5 बिलियन डॉलर- माइकल ब्लूमबर्ग

  • 93 बिलियन डॉलर- कार्लोस स्लिम हेलू एंड पैमिली

  • 83.4 बिलियन डॉलर- मुकेश अंबानी

  • 80.7 बिलियन डॉलर- स्टीव बाल्मर

ट्विटर खरीदने के बाद कम हुई मस्क की संपत्ति

अरनॉल्ट, लुई वुइटन और सेफोरा सहित 75 फैशन और कॉस्मेटिक्स ब्रांडों के एलवीएमएच एम्पायके कर्ता धर्ता हैं. 74 वर्षीय अरनॉल्ट 2022 में 158 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर थे. मस्क 2022 में पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर थे पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से उनकी संपत्ति कम हो रही है. पिछले एक साल में टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. मस्क के पास ट्विटर (X) का 74% हिस्सा है.

तीसरे नंबर पर हैं जेफ बेजोस

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके बाद लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर और चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप 10 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं. पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, टेलीकॉम और रिटेल में कारोबार वाली रिलायंस की स्थापना 1966 में धीरूभाई अंबानी ने की थी.