scorecardresearch

Gautam Adani Birthday: गौतम अडानी के जन्मदिन पर अडानी परिवार ने किया 60,000 करोड़ का दान, सामाजिक कार्यों में किया जाएगा खर्च

Gautam Adani 60th birthday: गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन पर अडानी परिवार ने किया 60,000 करोड़ रुपयेसामाजिक कार्यों में खर्च करने का ऐलान किया है. अडानी फाउंडेशन 16 राज्यों की 40 लाख आबादी की गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा, जन स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कुपोषण उन्मूलन के लिए काम कर रहा है.

गौतम अडानी का जन्मदिन/Twitter गौतम अडानी का जन्मदिन/Twitter
हाइलाइट्स
  • गौतम अडानी का 60वां जन्मदिन आज

  • सामाजिक कार्यों के लिए अडानी परिवार 60,000 करोड़ दान करेगा

  • 60 हजार करोड़ रुपये का दान 'ग्रोथ विथ गुडनेस' की सोच को पूरा करने की दिशा में एक कदम

गौतम अडानी (Gautam Adani) आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अडानी परिवार ने सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. ये रुपये हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में इस्तेमाल किए जाएंगे.

क्या कहा गौतम अडानी ने
इसका ऐलान गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'देशभर में हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाने में योगदान करने का मौका मिला है, इससे खुश हूं. मेरे 60 वें जन्मदिन के अलावा, यह साल हमारे प्रेरक पिता शांतिलाल अडानी की 100वीं जयंती का भी है. यह उस योगदान को और अधिक महत्व देता है जो हम एक परिवार के रूप में दे रहे हैं. अच्छाई के साथ विकास की दिशा में अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर बदलाव लाने का जुनून रखते हैं. 60 हजार करोड़ रुपये का दान हमारे 'ग्रोथ विथ गुडनेस' की सोच को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.'

अजीम प्रेमजी ने की तारीफ
अडानी परिवार के इस कदम की अजीम प्रेमजी ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'गौतम अडानी और उनके परिवार की सामाजिक परोपकार को लेकर प्रतिबद्धता एक उदाहरण पेश करती है. हम सभी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत को अपनाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए हमें इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'

अडानी फाउंडेशन 16 राज्यों की 40 लाख आबादी की गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा, जन स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कुपोषण उन्मूलन के लिए काम कर रहा है.

बिजनेस के लिए छोड़ा घर
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. अडानी का परिवार अहमदाबाद के एक चॉल में रहता था. उन्होंने बिजनेस करने के लिए अपना घर छोड़ दिया और मुंबई आ पहुंचे. यहां उन्होंने हीरा बाजार में हाथ आजमाया. क्या आप जानते हैं गौतम अडानी 20 साल की उम्र में ही मिलियनेयर बन गए थे.