scorecardresearch

Gold Price Today: तीसरे दिन भी सोना हुआ सस्ता! अभी खरीदें या रुकें, जानिए

 सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 14 मई को गिरावट है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 568 रुपये से गिरकर 93,776 पर आ गया है.

Gold Rate Gold Rate
हाइलाइट्स
  • शादियों का मौसम और सोने की मांग

  • कीमतों में और गिरावट की उम्मीद

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौता आगे बढ़ने के बाद सोने की कीमत कम हो गई हैं. सोने की कीमत 22 अप्रैल को उच्चतम स्तर पर करीब ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम थी लेकिन सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 14 मई को गिरावट है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 568 रुपये से गिरकर 93,776 पर आ गया है. सोना लगातार तीन दिनों में 3000 रुपये तक सस्ता हुआ है.

कीमत में गिरावट से खरीदारों में उत्साह है. उन्हें लगता है कि सोने की कीमत बजट के भीतर है. अब उनका रूख गहनों की दुकानों की ओर होने लगा है. शादियों का मौसम नजदीक आ रहा है. लिहाजा खरीदारों को उम्मीद है कि कीमत और गिरेगी जिससे ज्यादा खरीदारी में राहत मिल जाएगी.

गहना कारोबारियों का भी मानना है कि मौजूदा गिरावट मुख्य रूप से भारत-पाक के बीच तनाव कम होने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौता आगे बढ़ने की वजह से है लेकिन उन्हें लगता है कि आने वाले समय में सोने की कीमत फिर बढ़ेंगी.

सम्बंधित ख़बरें

एक कारोबारी ने कहा, सोने के दाम कम होने से डिमांड बढ़ गई है, रिटेल कस्टमर आ रहे हैं, इन्वेस्टर आ रहे हैं और जो शादियों की खरीदारी वो अपना रिसेल गोल्ड ले के आ रहे हैं. शादियों की तैयारी कर रहे परिवारों के लिए कीमतों में कमी बड़ी राहत बनकर आई है. उन्हें अपने बजट पर ज्यादा भार डालने बगैर गहने खरीदने का मौका मिल गया है.'

शादियों का मौसम और सोने की मांग
हमारे देश में सोना शादियों का अनिवार्य हिस्सा है. इसे शुभ और आर्थिक अनिश्चितता के समय में सुरक्षित निवेश माना जाता है. शादियों की तैयारी कर रहे परिवारों के लिए कीमतों में कमी बड़ी राहत बनकर आई है. इसके अलावा सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, और जब बाजारों में अस्थिरता होती है या वैश्विक तनाव बढ़ता है, तो निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प मानते हैं. हालांकि, व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतें बढ़ने के बाद जल्दी ही गिरने लगती हैं. घरेलू स्तर पर भारत-पाकिस्तान तनाव ने भी सोने की मांग को प्रभावित किया है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?
निवेशकों को वर्तमान स्थिति में सोने के निवेश को सावधानी से देखना चाहिए. अगर आप शॉर्ट-टर्म में सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो सस्ते दामों पर खरीदारी करने की सलाह दी जाती है. जब सोने की कीमतों में गिरावट आए, तो इसे खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है. अगर लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो सोने को एक हेज के रूप में देख सकते हैं, लेकिन आपको अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिटी लाने की जरूरत है.