
यदि आपने हेल्थ इंश्योरेंस कराया है तो आपको लिए अच्छी खबर है. बीमार होने पर आपको मेडिक्लेम लेने के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है. कई इंश्योरेंस कंपनियां अब 2 घंटे हॉस्पिटल में भर्ती होने पर भी मेडिकल क्लेम दे रही हैं.
आपको मालूम हो कि पहले हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए अस्पताल में दिन और रात मिलाकर कम से कम 24 घंटे हॉस्पिटल में एडमिट होने की शर्त इंश्योरेंस कंपनियों ने रखा था. इससे मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. 24 घंटे अस्पताल में भर्ती नहीं रहने पर क्लेम रिजेक्ट हो जाता था.
क्यों लिया गया यह फैसला
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने अपनी पॉलिसी ये बदलाव बदलती मेडिकल टेक्नोलॉजी और तेज इलाज प्रक्रिया को देखते हुए किए हैं. पहले जहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन, कीमोथैरेपी, एंजियोग्राफी, डायलिसिस के लिए पूरी रात अस्पताल में रहना पड़ता था, अब ये सब कुछ ही घंटों में हो जाता है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस कराने वाले को इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिल पाता था. अब चाहे इलाज छोटा हो या बड़ा, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां पैसे देंगी.
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां अब मेडिकल एडवांसमेंट को ध्यान में रख रही हैं. उनकी पॉलिसीज अब आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और कम इनवेसिव सर्जरी के लिए भी कवरेज प्रदान कर रही हैं. इससे मरीजों को इलाज के लिए अपनी जेब से पैसे नहीं देने पड़ेंगे. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बदलाव से मरीजों को और फायदा होगा. अब मरीज अस्पताल में कम समय पर भी मेडिकल क्लेम मिलने के कारण इलाज कराने में देरी नहीं करेंगे. इससे उनका समय पर और उचित इलाज हो पाएगा. अब मरीजों को यह चिंता नहीं होगी कि छोटे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होने पर उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा.
कौन से प्लान में मिल रही है ये सुविधा
1. कुछ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स हैं, जो दो घंटे के अस्पताल में भर्ती होने पर भी कवर करते हैं. इसमें ICICI लोम्बार्ड एलिवेट प्लान, केयर-सुप्रीम प्लान और निवा बूपा- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
2. ICICI लोम्बार्ड एलिवेट प्लान में 10 लाख रुपए का कवर मिलता है. इसके लिए प्रीमियम लगभग 9195 रुपए सालाना है. यह 30 साल के व्यक्ति के लिए है.
3. केयर-सुप्रीम प्लान में 10 लाख रुपए का कवर मिलता है. इसका प्रीमियम करीब 12790 रुपए सालाना है.
4. निवा बूपा-हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 10 लाख रुपए का कवर मिलता है. इसका प्रीमियम लगभग 14199 रुपए सालाना है.