scorecardresearch

Daily SIP: जानें कैसे छोटी-छोटी बचत की आदत से तैयार होगा बड़ा फंड, 100-200 से भी शुरू कर सकते हैं निवेश.. ऐसे करें बचत

आपका पैसा जितना ज्यादा समय तक निवेश में रहेगा, उतना तेज़ी से बढ़ेगा. रोज निवेश करने से बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है. डेली एसआईपी आपकी बचत की आदत को मजबूत करती है और खर्च कम करने में मदद करती है.

Daily SIP Daily SIP

आज के समय में सिर्फ अच्छी कमाई करना ही काफी नहीं है. बढ़ती महंगाई और तेजी से बदलते लाइफस्टाइल के बीच पैसों को सही जगह निवेश करके बढ़ाना भी उतना ही जरूरी हो गया है.

पहले ऐसा माना जाता था कि बड़ा फंड केवल ज्यादा कमाने वालों के लिए होता है, लेकिन अब सोच बदल रही है. रोज़मर्रा की छोटी बचत जैसे बाहर की कॉफी छोड़ देना या गैरजरूरी खर्च घटाना लंबे समय में बड़ा फाइनेंशियल सहारा बन सकती है. यहां तक की आप रोज सिर्फ 200 रुपये बचाकर भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

200 से बनाएं भविष्य को मजबूत
बहुत लोग सोचते हैं कि निवेश के लिए बड़ी रकम चाहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि छोटे कदम ही बड़ा रास्ता बनाते हैं. अगर आप रोजाना 200 रुपये की बचत कर लेते हैं, तो यह आदत धीरे-धीरे आपके भविष्य का मजबूत आधार बन सकती है.

छोटी रकम से बड़ा निवेश
आजकल म्यूचुअल फंड कंपनियां 'डेली एसआईपी' जैसी सुविधा दे रही हैं, जहां आप सिर्फ 100 या 200 रुपये रोज से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उनके लिए फायदेमंद है जिनकी सैलरी लिमिटेड है, जो एक साथ बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकते, नौकरीपेशा, फ्रीलांसर या छोटे कारोबारी. 

डेली एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेश धीरे-धीरे चलता रहता है, बिना किसी दबाव के. आपको महसूस भी नहीं होता कि आप कोई बड़ा फंड बना रहे हैं, लेकिन समय के साथ यही छोटी रकम एक बड़ी पूंजी में बदल जाती है.

200 से तैयार करें 25 लाख
मान लीजिए आप रोज 200 रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं. तो महीने से 30 दिन के हिसाब से 6000 का निवेश हुआ. और सालाना तौर पर यह 72 हज़ार का निवेश हुआ. अगर इसी तरह 14 साल तक लगातार निवेश करेंगे तो कुल निवेश 10.08 लाख का बैठेगा.

अब बात आती है रिटर्न की. मान ले आपको 12 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है तो अंदाज़न आपको 16 लाख के करीब रिटर्न मिलेगा. यानी आपका मैच्योरिटी पर कुल फंड  लगभग ₹26 लाख के आसपास होगा. ऐसे छोटी बचत से आप लाखों की मजबूत रकम तक पहुंचा सकते हैं.