
लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC)यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर आज यानी मंगलवार को ओपन मार्केट में लिस्ट हुए. एलआईसी के शेयर ने बीएसई पर आज पहले दिन की शुरुआत 81.80 रुपये (8.62 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 867.20 रुपये पर सेटल होने के साथ की. पहले दिन ही एलआईसी के इन्वेस्टर्स को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा.
12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
इससे पहले एलआईसी के शेयर ने बीएसई पर प्री-ओपन सेशन में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में ट्रेड की शुरुआत की थी. प्री-ओपन में एलआईसी के शेयर ने पहले दिन की शुरुआत 12.60 फीसदी यानी 119.60 रुपये के नुकसान के साथ 829 रुपये पर की.
एक समय ऐसा भी था जब प्री-ओपन में यह शेयर 13 फीसदी तक गिर गया था. 867.20 रुपये पर सेटल हुए इस आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.
सुबह 10:01 बजे तक बीएसई पर एलआईसी के शेयर 4.85 फीसदी की गिरावट के साथ 902.95 पर कारोबार कर रहे थे. एनएसई पर स्टॉक 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ 914.75 रुपये पर था.
ये भी पढ़ें :