scorecardresearch

Bank Holiday List: अप्रैल में केवल 15 दिन ही खुलेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम

इस बार अप्रैल महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए आप अपने बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम छुट्टियों की लिस्ट देखकर निपटा सकते हैं.

अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद
हाइलाइट्स
  • अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद

  • 1 से 5 तारीख तक बैंक रहेंगे बंद

नए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की शुरुआत में बैंक लगातार पांच दिन तक बंद रहने वाले हैं. एक अप्रैल यानी आज से पांच तारीख तक बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए 1 से 5 के बाद जब भी आपको समय मिले आप अपने सभी बैंक के जरूरी काम निपटा लें. इस बार त्योहार ज्यादा होने के कारण बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. 

रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो अप्रैल की शुरुआत से ही लगातार पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस बार गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्योहार हैं, इसलिए छुट्टियों की दिन बढ़ गए हैं. दरअसल, आरबीआई साल की शुरुआत में ही 12 महीनों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और समय रहते लोग अपने बैंक से जुड़े सभी काम निपटा सकें. 

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट 

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद

2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद

3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद

9 अप्रैल –  शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल –  डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

15 अप्रैल –  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद

23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

ये भी पढ़ें: