
आजकल देश-दुनिया में छोटी से छोटी नौकरी पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है. लोग किसी भी सैलरी पर जॉब करने के लिए तैयार हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कई हजार करोड़ सैलरी वाली ऑफर को ठुकरा दिया है. इस शख्स का नाम है डेनियल फ्रांसिस (Daniel Francis), सोशल मीडिया पर इनका नाम इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) ने डेनियल फ्रांसिस को 10400 करोड़ रुपए की सैलरी वाली नौकरी का ऑफर दिया था. यह प्रस्ताव चार सालों के लिए था. इसका मतलब है कि डेनियल फ्रांसिस को हर साल सैलरी के रूप में करीब 2500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा मिलते. डेनियल फांसिस ने जॉब ठुकराने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है.
मेटा क्यों इतनी ज्यादा सैलरी देने को थी तैयार
आपको मालूम हो कि डेनियल फ्रांसिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) के एक्सपर्ट हैं. वह अमेरिका की फेमस एबेल (ABEL) कंपनी के फाउंडर हैं. अब सवाल है कि मेटा क्यों इतनी ज्यादा सैलरी डेनियल फ्रांसिस को देने को तैयार थी. दरअसल, डेनियल फ्रांसिस के बनाए AI ऐल्गोरिद्म और उनकी विशेषज्ञता को मेटा कंपनी हासिल करना चाहती थी.
मेटा चाहती थी कि ये एल्गोरिद्म किसी और प्रतिद्वंद्वी कंपनी के हाथ न लगे. इसी कारण मेटा ने डेनियल फ्रांसिस को चार सालों के लिए 10400 करोड़ रुपए सैलरी और बोनस अलग से देने का ऑफर दिया था, लेकिन फ्रांसिस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. आपको मालूम हो कि डेनियल फ्रांसिस ने ऐसी AI तकनीक बनाई है, जो बॉडी कैम फुटेज से अपने आप पुलिस रिपोर्ट तैयार कर सकती है और जरूरी कॉल डेटा भेजती है.
डेनियल फ्रांसिस पहले भी रह चुके हैं चर्चा में
आपको मालूम हो कि डेनियल फ्रांसिस पहली बार साल 2023 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एलन मस्क की एक नीतियों पर खुल कर नाराजगी जताई थी. दिलचस्प बात यह है कि बाद में एलन मस्क ने डेनियल फ्रांसिस को अपनी एक कंपनी में नौकरी करने का ऑफर भी दिया था. अब डेनियल फ्रांसिस ने यह दिखा दिया है कि उनके एआई टैलेंट को किस तरह के ऑफर मिल रहे हैं.
डेनियल फ्रांसिस ने क्या लिखा है सोशल मीडिया पर
डेनियल फ्रांसिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, दोस्तो! मुझे 4 साल के लिए 10400 करोड़ की सैलरी ऑफर की गई थी. ये नया हाइट मैंने भी पहली बार देखा है. आखिर चल क्या रहा है. फिर एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपको बताना चाहता हूं कि वो नौकरी का ऑफर मैंने ठुकरा दिया है. उधर, सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि कोई इतना बड़ा पैकेज ठुकरा सकता है. कुछ ने डेनियल फ्रांसिस की ईमानदारी और विजन को सराहा है, तो कुछ ने इसे PR स्टंट करार दिया.
AI टैलेंट की बढ़ी डिमांड
डेनियल फ्रांसिस को इतनी बड़ी सैलरी वाली नौकरी ऑफर से एक बात तो तय हो गई है कि AI टैलेंट की डिमांड किस हद तक बढ़ गई है. अब कंपनियां केवल प्रोडक्ट नहीं, बुद्धिमत्ता भी खरीद रही हैं. गत माह OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि मेटा कंपनी 100 मिलियन डॉलर खर्च करके टॉप टेक्निकल स्टाफ की भर्ती करने जा रही है. यह भी स्वीकार किया था इतने बड़े ऑफर के बावजूद किसी भी कंपनी के एक्सपर्ट मेटा से नहीं जुड़ पाए हैं.