
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने कई लोकप्रिय डेयरी प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने यह कदम हाल ही में जीएसटी दरों में कमी के बाद उठाया है. नई दरें लागू होने के साथ ही इसका असर ग्राहकों को दिखने लगा है. अब रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले दूध, पनीर, बटर, घी और चीज समेत कई पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते दामों में मिलेंगे.
दूध हुआ सस्ता
कंपनी की अपडेटेड प्राइस लिस्ट के मुताबिक, यूएचटी टोंड मिल्क (1 लीटर टेट्रा पैक) अब 77 की बजाय 75 में मिलेगा. वहीं, यूएचटी डबल टोंड मिल्क (450 एमएल पाउच) का दाम 33 से घटाकर 32 कर दिया गया है.
पनीर की कीमतें भी कम हुईं
200 ग्राम पनीर पैक: 95 से घटकर 92
400 ग्राम पैक: 180 से घटकर 174
मलाई पनीर (200 ग्राम): 100 से घटकर 97
बटर और मिल्कशेक की नई कीमतें
बटर की कीमतों में भी अच्छी-खासी कमी की गई है.
500 ग्राम पैक: अब 285 (पहले 305)
100 ग्राम पैक: अब 58 (पहले 62)
इसी तरह मदर डेयरी के मिल्कशेक्स (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर) का 180 एमएल पैक अब ₹30 की बजाय ₹28 में उपलब्ध होगा.
चीज की कीमतें भी कम हुईं
चीज की नई दरों से ग्राहकों को और भी ज्यादा फायदा होगा.
चीज क्यूब्स (180 ग्राम): 145 से घटकर 135
चीज स्लाइस (480 ग्राम): 405 से घटकर 380
चीज ब्लॉक (200 ग्राम): 150 से घटकर 140
चीज स्प्रेड (180 ग्राम): 120 से घटकर 110
डाइस्ड मोज़रेला (1 किलो): 610 से घटकर 575
घी के दाम सबसे कम हुए
सबसे ज्यादा कटौती मदर डेयरी घी और प्रीमियम काउ घी में की गई है.
घी कार्टन पैक (1 लीटर): 675 से घटकर 645
घी टिन (1 लीटर): 750 से घटकर 720
घी पाउच (1 लीटर): 675 से घटकर 645
काउ घी जार (500 एमएल): 380 से घटकर 365
प्रीमियम काउ घी -गिर काउ (500 एमएल): 999 से घटकर 984
कंपनी ने क्या कहा?
मदर डेयरी ने 4 सितंबर को ही ऐलान किया था कि वह जीएसटी में कटौती का फायदा ग्राहकों को जरूर देगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलिश ने कहा- ''हम केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. जीएसटी दरें घटने से पनीर, चीज, घी, बटर, यूएचटी मिल्क, मिल्क-बेस्ड बेवरेज और आइसक्रीम जैसी पैकेज्ड कैटेगरीज में मांग और बढ़ेगी. ग्राहक अब बेहतर गुणवत्ता वाले और सुरक्षित उत्पादों को बेहतर दामों पर खरीद सकेंगे. इस कदम से न केवल ग्राहकों को राहत मिलेगी, बल्कि पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत में भी तेजी आएगी.''