scorecardresearch

महज 20 महीने में 1 लाख हुए 18 लाख, क्या आपने भी लगाए थे इस कंपनी में पैसे?

अगर आपने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज आपको 1.16 लाख रुपए मिल रहे होते. वहीं अगर आपने 6 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज आपको 1.60 लाख रुपए मिल रहे होते. वहीं अगर यही 1 लाख रुपए आपने एक साल पहले लगाए होते तो आपको 4.50 लाख रुपए मिल रहे होते.

Multibagger Stock Multibagger Stock
हाइलाइट्स
  • 20 महीनों में Poonawalla Fincorp का शेयर लगभग 18 गुना बढ़ गया.

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की नजर अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक पर रहती है. मल्टीबैगर उन शेयरों को कहते हैं जो निवेशकों को कई गुना रिटर्न देते हैं. साल 2021 में बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर के बारे में बता रहें हैं जिसने महज 20 महीने में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.


Multibagger Stock-Poonawalla Fincorp Share Price

अदार पूनावाला की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) Poonawalla Fincorp (पुराना नाम- Magma Fincorp) ने महज 20 महीने की छोटी अवधि में बंपर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 5 जून 2020 को एनएसई (NSE) पर इस कंपनी का शेयर प्राइस 14.60 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जबकि 4 फरवरी 2022 को Poonawalla Fincorp का शेयर प्राइस एनएसई पर 264.80 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. यानि 5 जून 2020 से लेकर 4 फरवरी 2022 तक, इस 20 महीने में Poonawalla Fincorp के शेयर में करीब 1700 फीसदी का उछाल आया है.            

पिछले एक महीने में, इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 228.40 रुपए से बढ़कर 264.80 रुपए हो गई है जबकि 2022 में अब तक इस शेयर की कीमत 220.75 रुपए से बढ़कर 264.80 रुपए हो गई है.  इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर में पिछले 1 महीने में 16 फीसदी, 6 महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक इस स्टॉक में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.    

ऐसे ही, पिछले 1 साल में Poonawalla Fincorp के एक शेयर की कीमत 60 रुपए से बढ़कर 264.80 रुपए पर आ गई. इसी तरह 5 जून 2020 से 4 फरवरी 2022 तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 14.60 रुपए से बढ़कर 264.80 रुपए पर आ गया. यानी 20 महीनों में इस कंपनी का शेयर लगभग 18 गुना बढ़ गया.       

  
1 लाख हुए 18 लाख 

अगर आपने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज आपको 1.16 लाख रुपए मिल रहे होते. वहीं अगर आपने 6 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज आपको 1.60 लाख रुपए मिल रहे होते. वहीं अगर यही 1 लाख रुपए आपने एक साल पहले लगाए होते तो आपको 4.50 लाख रुपए मिल रहे होते. इसी तरह, अगर आपने 20 महीने पहले Poonawalla Fincorp में 14.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज आपको 1 लाख के 18 लाख रुपए मिलते. जिन लोगों ने 20 महीने पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपए लगाए थे उनके तो 18 लाख बन गए. अगर आप इसमें निवेश करने से चूक गए हैं तो अगले मल्टीबैगर पर नजर रखें.