scorecardresearch

MyGate App: IIT-IIM की डिग्री के बाद बने Goldman Sachs के वाइस प्रेसीडेंट... फिर जॉब छोड़ किया सिक्योरिटी गार्ड का काम... जानिए कौन हैं अभिषेक कुमार

अपना स्टार्टअप MyGate शुरू करने से पहले अभिषेक कुमार ने कई हफ्तों तक सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. यह काम करने के पीछे उनका उद्देश्य अपने स्टार्टअप के लिए रिसर्च करना था.

Abhishek Kumar, Cofounder and CEO, MyGate working as a guard. (Source: LinkedIn/Abhishek Kumar) Abhishek Kumar, Cofounder and CEO, MyGate working as a guard. (Source: LinkedIn/Abhishek Kumar)

आजकल ज़्यादातर स्टार्टअप्स के फाउंडर्स यूज़र रिसर्च के लिए सर्वे या डेटा पर भरोसा करते हैं. लेकिन MyGate के को-फाउंडर अभिषेक कुमार ने कुछ बिल्कुल अलग किया. अपना स्टार्टअप शुरू करने से पहले अभिषेक कुमार ने कई हफ्तों तक सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. यह काम करने के पीछे उनका उद्देश्य अपने स्टार्टअप के लिए रिसर्च करना था. अब सवाल यह है कि आखिर उनका MyGate स्टार्टअप क्या है और यह कैस काम करता है. 

क्या है MyGate और कैसे करता है काम 
आपको बता दें कि MyGate एक सिक्योरिटी और कम्यूनिटी मैनेजमेंट ऐप है, जिसे खासतौर पर भारत के गेटेड और हाउसिंग सोसाइटीज के लिए बनाया गया है. 

यह ऐप कई जरूरी सुविधाएं देता है:

  • सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं: विज़िटर मैनेजमेंट: इसके जरिए सोसायटी के निवासी अपने मेहमानों को सोसायटी में एंट्री करने के लिए एप्रुवल दे सकते हैं. उनके आने-जाने की जानकारी रियल टाइम में पा सकते हैं और एंट्री-एग्ज़िट का रिकॉर्ड देख सकते हैं. 
  • हर दिन कर सकते हैं ट्रैकिंग: इस ऐप से रेजिडेंट्स घरेलू स्टाफ (जैसे हाउसहेल्प, ड्राइवर आदि) की एंट्री और एग्ज़िट ट्रैक कर सकते हैं. उनकी अटेंडें, देख सकते हैं और ऐप से ही सैलरी दे सकते हैं. 
  • इमरजेंसी अलर्ट: पैनिक बटन और बच्चों की सुरक्षा अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं, जिससे इमरजेंसी में तुरंत अलार्म भेजा जा सकता है या अगर बच्चा बिना अनुमति परिसर से बाहर जाता है तो जानकारी मिलती है. 
  • कम्युनिटी मैनेजमेंट: ऐप के ज़रिए नोटिस बोर्ड, पोल और डिस्कशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं जिससे सभी निवासी आपस में जुड़ सकते हैं. इस ऐप से क्लब हाउस, जिम जैसी फैसिलिटीज की बुकिंग कर सकते हैं.
  • हेल्पडेस्क: सोसायटी से जुड़ी कोई भी शिकायत ऐप पर दर्ज कर सकते हैं और उसका समाधान कब होगा, यह भी ट्रैक कर सकते हैं. 
  • ऑनलाइन पेमेंट: सोसाइटी के बिल, मेंटेनेंस फीस आदि का भुगतान इस ऐप से किया जा सकता है. 
  • लोकल सर्विस डायरेक्टरी: आस-पास के सर्विस प्रोवाइडर्स की जानकारी मिलती है. 
MyGate APP

क्या हैं इस ऐप के फायदे: 

  • बेहतर सुरक्षा: विज़िटर्स की निगरानी करके अनजाने लोगों से बचाव होता है.
  • सुविधा और आसानी: रोजमर्रा के काम जैसे स्टाफ मैनेजमेंट, पेमेंट, बुकिंग आदि को आसान बनाता है.
  • बेहतर कम्यूनिकेशन: निवासी, मैनेजमेंट और गार्ड्स के बीच अच्छा तालमेल बनाता है. 

साल 2016 में इस ऐप को एयरफोर्स में पायलट रह चुके विजय अरीसेट्टी ने अभिषेक कुमार और श्रेयांस डागा (IIT गुवाहाटी व ISB से पढ़े हुए हैं) के साथ मिलकर तैयार किया. MyGate ऐप को आज 25,000 से ज्यादा हाउसिंग सोसायटी और 40 लाख से ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका हेडक्वार्टर बंगलुरु में है.

क्यों सिक्योरिटी गार्ड बने अभिषेक कुमार?
सोसायटी के निवासियों के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड्स भी MyGate ऐप के सबसे अहम यूज़र्स हैं. सोसायटी में अलग-अलग एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर गार्ड्स ही लोगों का आना-जाना मैनेज करते हैं. ऐसे में, अगर गार्ड्स यह ऐप नहीं अपना पाए, तो प्रोडक्ट काम नहीं करता. इसलिए अभिषेक कुमार ने हफ्तों तक गार्ड्स के साथ ड्यूटी की, उन्हें ऑब्ज़र्व किया और खुद भी वही काम किया ताकि असली यूज़र बिहेवियर को समझा जा सके. 

Abhishek Kumar, Cofounder and CEO, MyGate working as a guard. (Source: LinkedIn/Abhishek Kumar)

अभिषेक ने गार्ड बनकर क्या सीखा? 
अपनी रिसर्च के दौरान अभिषेक ने नोटिस किया कि गार्ड आमतौर पर इंटरकॉम के 0 से 9 तक के बटन इस्तेमाल करते हैं. सोसायटीज में ज्यादातर गार्ड्स 50-55 साल की उम्र के होते हैं और हर रोज उन्हें हजारों लोगों की एंट्री-एग्जिट को मैनेज करना पड़ता है. ऐसे में, उनके लिए सभी आने-जाने वालों को याद रखना और रजिस्टर मेंटेन करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

इस इनसाइट को ध्यान में रखते हुए, MyGate का इंटरफेस इस तरह डिज़ाइन किया गया कि वह फोन डायल जैसा लगे. इससे टेक्नोलॉजी का ट्रांज़िशन गार्ड्स के लिए सहज हो. यह एक्सपीरियंस उनके लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हुआ. अभिषेक कुमार ने Prime Venture Partners के एक पॉडकास्ट में बताया, “हमारे पास अच्छे आइडियाज़ थे, लेकिन असली टेस्ट तब होता है जब आप ज़मीन पर जाते हो.”

कैसा रहा अभिषेक कुमार का करियर?
MyGate शुरू करने से पहले, अभिषेक ने टेक और फाइनेंस इंडस्ट्री में लंबा अनुभव हासिल किया. अभिषेक ने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद, कई सालों तक अमेरिका में ON Semiconductor और i2 Technologies के साथ काम किया. साल 2009 में वह भारत लौटे और यहां IIM अहमदाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPX) की डिग्री की. अपना स्टार्टअप शुरू करने से पहले अभिषेक Goldman Sachs, बेंगलुरु में बतौर Vice President काम कर रहे थे. 

MyGate आज कहां तक पहुंचा?
साल 2016 में शुरू हुए MyGate ने अब तक 83.3 मिलियन डॉलर (लगभग 700 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है. अप्रैल 2023 में इसका लेटेस्ट फंडिंग राउंड 27 करोड़ रुपये का Series B था. आज इसका वैल्यूएशन लगभग 1,670 करोड़ रुपये है.