
तेजी से डिजिटल होती अर्थव्यवस्था और हर नागरिक की पहचान को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में भारत लगातार कदम बढ़ा रहा है. ज की तारीख में सिर्फ नाम और फोटो से नहीं ल्कि इस डिजिटल दौर में डिजिटल दस्तावेजों से आपकी पहचान तय होती है और इन्हीं में सबसे अहम है पैन कार्ड.
पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है. किसी व्यक्ति को पैन कार्ड आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 1961 के इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139A के तहत पैन कार्ड शुरू किया.
पैन कार्ड से जुडे़ नए बदलाव
सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के नए आवेदक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. यानी अब ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर आईडी और जन्म प्रमाण पत्र से पैन कार्ड नहीं बन सकेगा. यदि आपके पास आधार नहीं है तो नया पैन कार्ड बनाना मुमकिन नहीं होगा.
पुराने पैन कार्ड धारकों के लिए जरूरी अलर्ट
यदि आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी है. निर्धारित समय में लिंक नहीं कराने पर 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा, जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना, बैंक खाता खोलना, निवेश करना और 2 लाख से अधिक के लेनदेन जैसे सारे वित्तीय काम रुक सकते हैं.
जानिए सरकार ने क्यों किया यह बदलाव
सरकार का मानना है कि इस कदम में टैक्स चोरी पर रोक लगेगी और लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ेगी. यदि आपके पास आधार नंबर है, तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट से कुछ ही मिनटों में अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं. बस आधार नंबर डालिए, OTP से वेरिफाई कीजिए और ई-पन कार्ड जनरेट हो जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, तेज़ और आसान है. ऐसे में जरूरी है कि हर नागरिक समय रहते अपने दस्तावेज़ अपडेट करवा लें, क्योंकि आब पैन कार्ड सिर्फ पहचान नहीं, आपकी आर्थिक गतिविधियों की चाबी बन चुकी है.
आब घर बैठे ऐसे करें पैन से आधार लिंक
यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई-पैन बना सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया फ्री और आसान है. जानिए कैसे करें पैन कार्ड में आधार लिंक.
1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
2. वेबसाइट पर 'Link Aadhaar' का विकल्प चुनें.
3. अब अपने पैन नंबर और आधार नंबर को दर्ज करें.
4. इसके बाद वह मोबाइल नंबर भरें जो पैन और आधार दोनों के साथ रजिस्टर्ड है.
5. I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI पर टिक करें और आगे बढ़े.
6. प्रक्रिया पूरी होने को बाद स्क्रीन पर PAN has been linked successfully का मैसेज आ जाएगा.
(ये स्टोरी पूजा कदम ने लिखी है. पूजा जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)