scorecardresearch

PF Account: पीएफ अकाउंट में कितना है पैसा, खाते में कितना आया ब्याज, खाताधारक घर बैठे ऐसे करें पता

PF Passbook Checking Process: यदि आप भी नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है और खाते में कितना ब्याज आया है? 

PF Passbook Checking Process PF Passbook Checking Process

यदि आप भी नौकरी करते हैं और आपका प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ (PF) कटता है तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है और खाते में कितना ब्याज आया है? 

आपको मालूम हो कि पीएफ अकाउंट में जॉब करने वालों की सैलरी में से हर माह एक निश्चित रकम काटकर जमा किया जाता है. नौकरी देने वाली कंपनी भी उतना ही पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा करती है. सरकार पीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर सालाना ब्याज भी देती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) इस पीएफ खातों को मैनेज करता है. कर्मचरियों के पीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर ईपीएफओ की ओर से सालाना ब्याज भी दिया जाता है. EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय की है. 

ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस 
1. भविष्य निधि संगठन के पोर्टल पर जाकर. 
2. SMS के जरिए.
3. मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके.

ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें अपनी पासबुक
1. सबसे पहले  EPFO के पासबुक वाली आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाएं. 
2. इसके बाद अपना यूएएन नंबर दर्ज करें. 
3. फिर अपना पासवर्ड डालें. यह वही पासवर्ड होता है जिससे आप अपने मेन पीएफ के खाते को लॉगिन करते हैं.
4. ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखेगा. इस कैप्चा कोड को भर दें.
5. इसके बाद 'Sign In' वाले बटन पर क्लिक करें. 
6. ऐसा करे के बाद आप देखेंगे कि पासबुक लॉगिन हो गई है और यहां पर कई ऑप्शन होंगे. 
7. अब आपको पासबुक वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा. 
8. यहां पर आपको पीएफ खाते की पासबुक दिखेगी.
9. इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में कुल कितने पैसे हैं.
10. आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको EPFO की तरफ से सालाना मिलने वाला ब्याज मिला है या नहीं.
11. आप यह भी देख सकते हैं कि आपको जॉब देने वाली कंपनी हर महीने आपके पीएफ के पैसे आपके पीएफ अकाउंट में जमा कर रही है या नहीं.

SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने से पहले यह जांच लें कि आपका UAN नबंर एक्टिव है या नहीं. आपके आधार से पैन और बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं. यदि आपका यूएएन एक्टिव है और आधार से पैन, बैंक अकाउंट भी लिंक हैं तो अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर (EPFOHO UAN ENG) फॉर्मेट में लिखकर sms भेजें. 'ENG' की जगह पर आप अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन लेटर लिखकर भेज सकते हैं. हिंदी के लिए 'HIN' लिख सकते हैं. इसके बाद आपकी भाषा में एसएमएस के माध्यम से पूरी जानकारी EPFO भेजेगा. आपको मालूम हो कि आप SMS सर्विस का आप लाभ हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में उठा सकते हैं.

मिस्ड कॉल देकर भी पीएफ कर सकते हैं चेक 
आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें. दो रिंग बजने के बाद कॉल ऑटोमैटिक ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको एक SMS मिलेगा. इसमें आपके पीएफ बैलेंस की डिटेल होगी.