Post Office Monthly Income Scheme
Post Office Monthly Income Scheme हमारे देश में पैसे निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्पों में से एक डाकघर (Post Office) की बचत योजनाएं हैं. पोस्ट ऑफिस की और से एक से बढ़कर एक धांसू स्कीम निकाली जाती है. इन स्कीमों में यदि आप पैसा निवेश करते हैं तो न वह सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको अच्छा-खासा ब्याज भी मिलेगा. डाकघर की योजनाओं में आप छोटी-छोटी बचत करके अच्छी-खांसी रकम एकत्र कर सकते हैं.
यदि आप अपने हर महीने के बढ़ते खर्चों से परेशान हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप कुछ रकम लगाकर हर महीने हजारों रुपए पा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं डाकघर की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) की जिसे पीओएमआईएस (POMIS) के नाम से भी जाना जाता है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए धांसू विकल्प है जो अपनी जमापूंजी पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और प्रत्येक महीने एक पक्की आमदनी चाहते हैं.
एक बार में जमा करनी होती है एक निश्चित रकम
डाकघर की मासिक आय योजना एक सीधी और सरल निवेश प्रक्रिया पर काम करती है. POMIS में आपको एक बार में एक निश्चित रकम जमा करनी होती है. आपने जो पैसे इस स्कीम में जमा किए हैं, उस पर सरकार की ओर से तय ब्याज दर के हिसाब से जो भी सालाना ब्याज बनता है, उसे 12 महीनों में बराबर बांटकर हर महीने आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है. अभी इस योजना की ब्याज दर 7.40% है, जो बाजार के कई अन्य निवेश विकल्पों से बेहतर है.
हर महीने कितनी होगी कमाई
अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर इस योजना में कितने रुपए निवेश करने पर हर महीने कितनी कमाई होगी. आइए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं. यदि आपने POMIS स्कीम में अकेले रुपए निवेश करते हैं, तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. आपको इस 9 लाख रुपए पर 7.40% की दर से हर महीने 5550 रुपए की निश्चित राशि प्राप्त होगी.
यदि आप इस स्कीम के तहत अपना खाता पत्नी के साथ मिलकर यानी ज्वाइंट अकाउंट के तौर पर खोलते हैं, तो डाकघर की यह योजना और भी लाभदायक हो जाती है. ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की सीमा बढ़कर 15 लाख रुपए हो जाती है. इस तरह से कोई दंपत्ति मिलकर डाकघर की इस योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करता है, तो इस दंपत्ति को हर महीने 9250 रुपए मिलेंगे. आपको मालूम हो यह राशि सीधे आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में आती है. ऐसे में आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं और अपने खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
जमापूंजी की सुरक्षा की 100% सरकारी गारंटी
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आपकी जमापूंजी की सुरक्षा को लेकर गारंटी क्या है. कहीं आपकी जमापूंजी डूब तो नहीं जाएगी तो हम आपको बता देते हैं पीओएमआईएस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह केंद्र सरकार की योजना है. इसका मतलब है कि आपके पैसे पर 100% सरकारी गारंटी है. यह एक निश्चित आय वाली योजना है, इसलिए इसका शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है. आपका निवेश पूरी तरह जोखिम-मुक्त रहता है.
कितनी है योजना की परिपक्वता अवधि
POMIS की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 5 वर्ष है. इसका मतलब है कि आपने जो 9 लाख या ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा किए हैं, वह 5 साल के लिए लॉक-इन हो जाते हैं. इस दौरान आपको हर महीने ब्याज का पैसा मिलता रहता है. जैसे ही 5 साल पूरे होते हैं, आपकी पूरी निवेशित राशि (मूलधन) आपको वापस लौटा दी जाती है.
इस तरह से आपको 5 सालों तक हर महीने ब्याज का लाभ मिलेगा और अंत में आपकी पूरी जमापूंजी भी मिल जाएगी. डाकघर की योजनाओं में निवेश करने वालों को हमारी सलाह है कि अपनी निवेश अवधि और लक्ष्य के अनुसार योजना चुनें. लंबी अवधि के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं श्रेष्ठ विकल्प हैं. मासिक आय चाहिए तो POMIS चुनें, नियमित बचतफंड के लिए RD योजना बेहतर. किसी भी योजना में पैसा निवेश करने से पहले ब्याज दर और नियमों की तिमाही अपडेट देखना न भूलें.