scorecardresearch

कोल्हापुरी चप्पलों के कारीगरों को मिलेगी ग्लोबल पहचान, प्राडा से हुई डील

कोल्हापुरी चप्पलों के कारीगरों को ग्लोबल पहचान मिलेगी. कोल्हापुर की चप्पल अब सात समंदर पार जाने वाली है. कोल्हापुरी चप्पलों को प्राडा, लिडकॉम और लिडकॉर का साथ मिलने जा रहा है. इसके लिए MOU साइन हुआ है. इससे कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले दुकानदार काफी खुश हैं.

Kolhapuri sandals Kolhapuri sandals

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले कारीगर के दिन बदलने वाले हैं, क्योंकि उनके कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड बढ़ने वाली है. दरअसल कोल्हापुरी चप्पलों को अब प्राडा इंटरनेशल मार्केट पहुंचाएगी. पारंपरिक कोल्हापुरी कारीगरों की प्राडा से डील हुई है. कोल्हापुरी चप्पल का वैभव विश्वव्यापी हो, इसके लिए वैश्विक ब्रांड प्राडा ने गुरुवार को मुंबई में इटली के वाणिज्य दूतावास में इटली-भारत व्यापार परिषद के साथ समझौता किया है.

कोल्हापुरी चप्पलों को मिलेगा बड़ा बाजार-
कोल्हापुर में तैयार होने वाली चप्पलों को बड़ा बाजार मिलने जा रहा है. कोल्हापुर की चप्पल अब सात समंदर पार जाने वाली है. कोल्हापुरी चप्पलों को प्राडा, लिडकॉम और लिडकॉर का साथ मिलने जा रहा है. दरअसल कोल्हापुर की गली-गली में कोल्हापुरी चप्पलों का निर्माण होता है. इसीलिए कोल्हापुर की कोल्हापुरी चप्पल के साथ प्राडा, लिडकॉम और लिडकॉर जैसी कंपनियां जुड़कर अपना व्यापार करने जा रही हैं. 

प्राडा के साथ MOU साइन-
कोल्हापुरी चप्पलों के लिए प्राडा जैसी कंपनियों ने MOU साइन किया है. जिसके आधार पर इन कंपनियों को कोल्हापुरी चप्पलों के इटंरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने का अधिकार मिल गया है. कोल्हापुर की चप्पलें अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड के रुप में जानी जाएंगी और फरवरी से PRADA के 40 विक्रय केंद्रों तथा आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
एक कोल्हापुरी चप्पलों की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 85000 हजार रुपये होगी. कोल्हापुर की पारंपरिक कोल्हापुरी वैभव को दुनिया के सामने पहुंचाने के लिए प्राडा, लिडकॉम और लिडकॉर के बीच मुंबई में इटली के वाणिज्य दूतावास में इटली-भारत व्यापार परिषद के साथ समझौता किया गया.

फैसले से दुकानदार भी खुश-
दुकानदारों का मानना है कि प्राडा के हाथों में कोल्हापुरी चप्पलों की कमान सौंपे जाने के बाद कोल्हापुरी चप्पल दुनिया के दूसरे कोनों पर भी उपलब्ध होंगी. हालांकि PRADA की कोल्हापुरी चप्पलों की कीमतों को ऊंचे रखे जाने को लेकर उनकी राय अलग है. प्राडा जैसा इंटरनेशनल ब्रॉन्ड के अंतर्गत आने वाले कोल्हापुरी चप्पलों की कीमतें भले ही थोड़ी ज्यादा हों. लेकिन इसके फायदे उससे अधिक हैं और शायद यही वजह है, जिससे कि DYEING आर्ट बन चुकी कोल्हापुरी चप्पलें लोगों के लिए BUYING आर्ट बन जाएं.

(दीपक सूर्यवंशी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: