Post Office Scheme
Post Office Scheme
यदि आप किसी योजना में छोटी रकम निवेश कर कुछ सालों में लखपति बनना चाहते हैं तो हम आपको डाकघर (Post Office) की एक धांसू स्कीम के बारे में बता रहे हैं. जी हां, पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है. इस स्कीम में एकमुश्त बहुत अधिक रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं है बल्कि हर दिन 333 रुपए की बचत से 17 लाख रुपए तक बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
आम आदमी के बजट को ध्यान में रख बनाई गई है यह स्कीम
आपको मालूम हो कि सरकार की गारंटी वाली डाकघर की योजनाओं में पैसा डूबने का जोखिम शून्य होता है. पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आम आदमी के बजट को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह स्कीम नौकरीपेशा हों, कारोबारी हों या फिर स्टूडेंट, सभी के लिए है. पैरेंट्स अपने 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर भी यह खाता खुलवा सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.
वर्तमान में मिल रहा इतना ब्याज
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत ही छोटी रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति हर दिन थोड़े-थोड़े रुपए निवेश कर धीरे-धीरे बड़ा फंड बना सकता है. इस स्कीम के तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस में जाकर या घर बैठे ऑनलाइन, दोनों तरीकों से खोला जा सकता है. 18 साल की उम्र पूरी होने पर KYC अपडेट कराना जरूरी होता है. RD स्कीम में वर्तमान में 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है.
क्या है RD पूरी होने की अवधि
डाकघर की RD की मूल अवधि पांच साल की होती है. रिकरिंग डिपॉजिट कि मैच्योरिटी के बाद इसे आगे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप कुल 10 सालों तक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे निवेश करना जारी रख सकते हैं. इस स्कीम में 3 साल पूरे होने के बाद आवश्यक्ता पड़ने पर अकाउंट बंद करने की सुविधा भी मिलती है. RD में पैसा निवेश करने वाले कि खुदा न खास्ते यदि मौत हो जाती है नॉमिनी पैसा क्लेम कर सकता है और चाहे तो RD को आगे भी जारी रख सकता है.
रोज 333 रुपए की बचत से कैसे बनेंगे ₹17 लाख
आप सोच रहे होंगे कि डाकघर की आरडी योजना में हर दिन 333 रुपए बचत करने से कैसे 17 लाख रुपए बनेंगे तो आइए हम आपको बताते हैं. यदि आप हर दिन 333 रुपए बचाते हैं तो एक महीने में लगभग 10 हजार रुपए का निवेश बनता है. इस तरह से पांच साल में आपकी कुल राशि 6 लाख रुपए हो जाएगी. इस पांच सालों की अवधि में आपको 1.13 लाख रुपए का ब्याज मिल सकता है.
अब यदि आप आरडी को पांच सालों के लिए और बढ़ा देते हैं तो पैसे कुल निवेश की अवधि 10 साल हो जाएगी. इस तरह से 10 साल की अवधि में आपकी आरडी स्कीम कुल जमा राशि लगभग 12 लाख रुपए हो जाएगी. इतना ही नहीं ब्याज बढ़कर लगभग 5.08 लाख रुपए हो जाएगा. इस तरह से RD की मैच्योरिटी होने पर आपको करीब 17.08 लाख रुपए मिल सकते हैं. आप 5 हजार रुपए महीने की RD पर 10 साल में करीब 8.5 लाख रुपए तक पा सकते हैं. इस तरह से डाकघर की आरडी स्कीम बहुत कम निवेश करने वालों के लिए धांसू हैं.