scorecardresearch

Salary of Bank CEO: HDFC के सीईओ Sashidhar Jagdishan को मिला जबरदस्त हाइक, मिले 42 करोड़ के स्टॉक भी.. जानें क्या है और बैंकों का हाल

भारत के बड़े-बड़े बैंकों के बीच एचडीएफसी के सीईओ ने उठाई भारी सैलरी. मिला बड़ा हाइक और 42 करोड़ के शेयर.

एचडीएफसी के मुख्स कार्यकारी अफसर शशिधर जगदीशन, वित्त वर्ष 2025 के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर में से एक हैं. वह कहते हैं कि लोन के मुकाबले बैंक में जमा होने पैसे 2.5 गुना की रफ्तार से बढ़े हैं. वह इसे पूरे बैंकिंग सिस्टम में सबसे तेज रफ्तार की बढ़ोतरी बताते हैं.

मिला ज़बरदस्त हाइक
शशिधर जगदीशन की हाल ही में सालाना सैलरी में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2025 के लिए है. इस बढ़ोतरी के बाद उनकी सालाना सैलरी 12.08 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. जबकि यह पिछले वित्त वर्ष में 10.79 करोड़ रुपए थी. यह जानकारी Banker's Annual Income की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार है.

शेयर हुए सोने पर सुहागा
सैलरी में बढ़ोतरी के अलावा शशिधर को ईएसओपी में 2,12,052 शेयर भी मिले हैं. वर्तमान समय में इस एक शेयर की कीमत 2000 रुपए है. इन शेयर की कुल कीमत 42.4 करोड़ रुपए है. 

सम्बंधित ख़बरें

इस सीईओ को हुआ सैलरी में नुकसान
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी की सालाना सैलरी 9.11 करोड़ हो चुकी है. यह उनकी पिछले वित्त वर्ष की सैलरी के मुकाबले कम है. उनकी सैलरी में 5.4 फीसद की कटौती की गई है. पिछले साल उनकी सैलरी 9.63 करोड़ रुपए थी. वहीं शेयर के मामले में उन्हें 2,59,429 ईएसओपी शेयर मिले हैं. जिनकी वर्तमान में कीमत 30 करोड़ रुपए है. 

कितनी मिली कोटक के एमडी को सैलरी
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ अशोक वसवानी को 13 करोड़ रुपए की सैलरी मिली है. उनकी सैलरी में फिक्स्ड सैलरी, भत्ता, इंसेंटिव आदि शामिल हैं. इसके अलावा उनको 18,580 शेयर दिए गए हैं. जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपए के करीब है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी को मिले 20 लाख शेयर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी.वैद्यानाथ को 5.54 करोड़ रुपए की सैलरी मिली, जो पिछले साल के मुकाबले 4.5 फीसदी बढ़ी हुई है. उनकी सैलरी में बेसिक सैलरी के अलावा कई अन्य प्रकार के भत्ते और अलाउंस शामिल हैं. साथ ही 24,20,626 स्टॉक ऑप्शन दिए जिसकी मार्केट वैल्यू 18 करोड़ रुपए है.

आईसीआईसीआई बैंक ने नहीं उठाया पर्दा
आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बक्शी ने वित्त वर्ष 2024 में 9.96 करोड़ की सालाना सैलरी ली. लेकिन उनकी वित्त वर्ष 2025 की सैलरी के उपर से पर्दा फिलहाल नहीं उठाया गया है.