scorecardresearch

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैंकेसी, अभी करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बैंक में चैनल मैनेजर के पोस्ट पर 600 से ज्यादा भर्तियां निकली हैं.

SBI recruitment 2022 SBI recruitment 2022
हाइलाइट्स
  • एसबीआई के इन 641 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून 2022 है.

  • एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

State Bank of India Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में चैनल मैनेजर के पोस्ट पर 600 से ज्यादा भर्तियां निकली हैं. इसके लिए उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक में चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर-एनीटाइम चैनल्स के पोस्ट के लिए 503 पोस्ट, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल्स के लिए  130 पोस्ट और सपोर्ट ऑफिसर-एनीटाइम चैनल्स के लिए 8 पोस्ट हैं. 

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

इन सभी पोस्ट पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड होना जरूरी है. बता दें कि आवेदन करने वालों की उम्र सीमा 60 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

इतनी मिलेगी सैलरी

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर - एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी) की पोस्ट पर सेलेक् होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 36,000 रुपये मिलेंगे. वहीं चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल्स (सीएमएस-एसी) की पोस्ट के लिए हर महीने  41,000 रुपये सैलेरी मिलेगी. सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी)  की सैलेरी 41,000 रुपये प्रति माह होगी. 

आवेदन कैसे करें

1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर career सेक्शन पर क्लिक करें.

2.‘Engagement of retired bank staff on contract basis – Anytime Channels’ पर क्लिक करें.

3. अब अपनी डिटेल दर्ज करें, अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें.

4. अब जरूरी जानकारी भरें और आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए जरूरी डॉकयूमेंट अपलोड करें.

5. अब आप अपना आवेदन पत्र जमा कर पाएंगे और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

 

M