Stock Market
Stock Market शेयर मार्केट में तेजी का माहौल है. सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स 720 अंक चढ़कर 85300 के पार पहुंच गया. जबकि निफ्टी 227 अंक उछला और 26100 के पार पहुंच गया. अब मार्केट ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है.
शेयर मार्केट में उछाल-
शेयर मार्केट उछाल के साथ खुला. निफ्टी 50 इंडेक्स के चार्ट पर पहली 5 मिनट की कैंडल 130 अंकों की बनी. निफ्टी 25840 के लेवल पर ओपन होकर 25970 के लेवल पर आ गया. मजबूत शुरुआत का असर हर सेक्टर में देखने को मिला. इशके बाद हर सेक्टर में बाइंग देखी गई. सेंसेक्स में भी अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 85300 के पार पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर-
ग्लोबल मार्केट में लगातार तीसरे दिन तेजी का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी पड़ा. दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है. इसका असर अमेरिका से लेकर एशियाई शेयर मार्केट पर दिखा. मार्केट में तेजी देखी गई. घरेलू मार्केट के सभी सेक्टर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.
BSE के टॉप 30 में से एयरटेल को छोड़कर सभी स्टॉक में तेजी-
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ आज एयरटेल के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा बाकी सभी शेयर अच्छा कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा फायदा में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स पीवी, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, मारुति सुजुकी और इंफोसिस शामिल हैं. इनमें 3 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.
इन शेयरों को ज्यादा फायदा?
Best Agrolife शेयर 16 फीसदी चढ़कर 350.25 रुपये पर पहुंच गया. जबकि रसल टेक के शेयर में 11 फीसदी की तेजी देखी गई. यह 769.20 रुपए पर था. इगरशी मोटर्स इंडिया के शेयर में 17 फईसदी की तेजी देखी गई. SAIL का शेयर 4 फीसदी और Lloyds Metals का शेयर 5 फीसदी ऊपर चढ़ा. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: