
भारत में करदाताओं ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना शुरू कर दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर (ITR) भरने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 है. कई और देश भी हर साल अपने नागरिकों से इनकम टैक्स वसूलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों के लोगों को कर नहीं देना पड़ता है. आइए दुनिया के टॉप 10 इनकम टैक्स-फ्री देशों के बारे में जानते हैं.
1. यूएई
2. बहरीन
3. कुवैत
4. सऊदी अरब
5. बहमास
6. ब्रुनेई
7. केमैन आइलैंड्स
8. ओमान
9. कतर
10. मोनाको
यूएई: यूनाइटेड अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) दुनिया में टैक्स फ्री इकोनॉमी वाले देशों में पहले नंबर पर है. इस देश के लोगों से किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. इस देश की सरकार इसके बजाय अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और अन्य शुल्कों पर निर्भर करती है. तेल और टूरिज्म के कारण यूएई की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है. इसी के कारण यहां के लोगों को इनकम टैक्स से राहत दी गई है.
बहरीन: खाड़ी देश बहरीन का नाम भी टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में है. अपने नागरिकों से इस देश की सरकार कोई टैक्स नहीं वसूल करती है. इसका मतलब है कि यहां के लोगों को अपनी कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. इस देश की सरकार इनडायरेक्ट टैक्सेज से अपना खर्च चलाती है. इसी के चलने इस देश में छोटे बिजनेस और स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं.
कुवैत: टैक्स-फ्री देशों की सूची में कुवैत भी शामिल है. यहां निजी आयकर नहीं लगता है. इस देश की इकोनॉमी जनता से बिना टैक्स वसूले चलती है. कुवैत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तेल पर निर्भर है. यहां से तेल दूसरे देशों को निर्यात किया जाता है. इससे इस देश को काफी पैसे मिल जाता, जिसके चलते सरकार को डायरेक्ट टैक्स लेने की जरूरत नहीं पड़ती है.
सऊदी अरब: टैक्स-फ्री देशों की सूची में सऊदी अरब भी शामिल है. इस देश ने अपने नागरिकों टैक्स के झंझट से मुक्त रखा है. प्रत्यक्ष कर को समाप्त कर दिया गया है. इसके कारण यहां के लोगों को अपनी कमाई का एक भी हिस्सा टैक्स पर खर्च नहीं करना पड़ता है. इस देश में भी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था काफी मजबूत है और इससे प्राप्त होने वाले पैसों से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है.
बहमास: टैक्स-फ्री देशों की सूची में बहमास भी शामिल है. इस देश के नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. बहमास की अर्थव्यवस्था पूरी तर से टूरिज्म पर निर्भर है. इस देश को पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. पूरी दुनिया से हर साल हजारों लोग इस देश में घूमने के लिए आते हैं.
ब्रुनेई: टैक्स-फ्री देशों की सूची में ब्रुनेई भी शामिल है. यह देश साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है. इस देश के लोगों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इस देश में तेल के अकूत भंडार हैं. इसको निर्यात करने पर इस देश को काफी पैसा मिलता है. इससे इस देश की अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ती है.
केमैन आइलैंड्स: टैक्स-फ्री देशों की सूची में केमैन आइलैंड्स भी शामिल है. इस देश के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. यह देश उत्तर अमेरिका महाद्वीप स्थित कैरेबियन क्षेत्र में पड़ता है. यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षक जगह है. हर साल हजारों लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं. इससे सरकार को काफी आमदनी होती है.
ओमान: टैक्स-फ्री देशों की सूची में ओमान भी शामिल है. ओमान के नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इस देश में तेल और गैस का विशाल भंडार है. इसी को बेचकर यह देश अपनी इकोनॉमी मजबूत किए हुए है.
कतर: टैक्स-फ्री देशों की सूची में कतर भी शामिल है. इस देश के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. कतर की अर्थव्यवस्था ऑयल इंडस्ट्री पर निर्भर है. यह देश काफी छोटा होने के बावजूद अमीर है.
मोनाको: टैक्स-फ्री देशों की सूची में मोनाको भी शामिल है. यूरोप महाद्वीप में स्थित मोनाको देश काफी छोटा है. यह देश टूरिज्म से पैसा कमाता है. इसके चलते यह देश अपनी जनता से टैक्स नहीं लेता है.