scorecardresearch

Upcoming SUVs in india in 2022: भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 5 एसयूवी कारें, जानिए किसमें क्या है खास

Upcoming SUVs In India: भारत में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और कार निर्माता कंपनियां इसको भुनाने में जुटी हैं. आने वाले महीनों में कई बेहतरीन और शानदार एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. इसमें maruti brezza, mahindra scorpio-n, citroen c3, toyota hyryder और hyundai venue शामिल हैं. ये एसयूवी कारें भारतीयों को खूब पंसद आ रही हैं. इसमें से कई एसयूवी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है.

27 जून को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लॉन्च हो सकता है 27 जून को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लॉन्च हो सकता है
हाइलाइट्स
  • आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च होने वाली हैं कई एसयूवी कारें

  • भारत में लगातार बढ़ रही है एसयूवी कारों की मांग

भारतीय बाजार में SUVs खूब पॉपुलर है. लगातार इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. लोग SUVs को पसंद कर रहे हैं और खरीदना चाहते हैं. कार बनाने वाली कंपनियां भी भारतीयों की इस पसंद को समझ रही हैं. इसलिए वो लगातर अपने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट को भारत के हिसाब से बेहतर बना रही हैं. अगर आप भी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए साल 2022 अच्छा है. कई एसयूवी कारें आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली हैं. चलिए आपको कुछ आने वाली एसयूवी कारों के बारे में बताते हैं...

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift)-
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. 16 जून को हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग भी चल रही है. नई हुंडई फेसलिफ्ट तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. 1.2 लीटर एनए पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें  डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर, एक नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. आउटगोइंग वेन्यू 7.11 लाख रुपए से लेकर 11.84 लाख रुपए के प्राइस में उपलब्ध है. नए मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (mahindra scorpio-n)-
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 27 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. ये तारीख इसलिए भी खास है, क्योंकि 20 साल पहले इसी तारीख को स्कॉर्पियो मार्केट में आई थी. स्कॉर्पियो एन का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बड़ा है. नया मॉडल कई आराम और सुविधा फीचर्स, हाई एंड ट्क्नोलॉजी के साथ है. एसयूवी एक हाई ड्राइविंग पोजिशन और दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन 6 सीटर और 7 सीटर के साथ आ रही है. 6 सीटर में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स होगी, जबकि 7 सीटर में दूसरी और तीसरी लाइन में बेंच टाइप सीटें होंगी. एसयूवी में इलेक्ट्रिक सन-रूफ, मल्टी फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सीटों के लिए लेदरेट अपहोल्स्ट्री, गियर लीवर, एक एलईडी केबिन लाइट जैसे फीचर्स हैं.

मारुति सुजुकी ब्रेजा 2022 (Maruti Suzuki Brezza 2022)-
मारुति सुजुकी ब्रेजा 30 जून को लॉन्च होने वाली है. मारुति ब्रेजा 2022 अपडेटेड डिजाइन और कई हाईटेक फीचर्स के साथ है. इसकी कीमत 8 लाख से 11.50 लाख रुपए तक की है. ब्रेजा 2022 मारुति की गाड़ियों में सबसे बड़ी गाड़ी है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसमें कनेक्टेड कार तकनीक और एलेक्सा भी है. आधुनिक कारों में सनरूफ काफी लोकप्रिय फीचर हो गया है. नए जनरेशन की ब्रेजा में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सिंगलपैन सनरूफ मिलेगा. ब्रेजा मे 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी होगा. 

सिट्रोएन सी 3 (citroen c3)-
citroen c3 30 जुलाई 2022 को लॉन्च होने की उम्मीद है. यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी है. भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी का ये दूसरा प्रोडक्शन है. citroen c3 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ लॉन्च हो रही है. सिंगल टोन और डुअल टोन पेंट योजनाओं समेत 10 अलग-अलग रंग विकल्प चुनने को मिलेगा. citroen ने कई एक्सेसरीज, 3 पैक और 56 कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ पेश किया है. इसमें ड्राइवर के ठीक सामने चंकी फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील है. जिसके बीच में सिट्रोएन लोगो प्रमुखता से रखा गया है. स्टीयरिंग के पीछे एक डिजिल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है, जो ट्रिप मीटर, डिस्टेंस  टू एम्प्टी, एवरेज फ्यूल कंजम्पशन, लो फ्यूल वार्निंग, गियर शिफ्ट इंडिकेशन, डोर अजर वार्निंग  समेत तमाम जानकारी देता है. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ड्राइवर और यात्री एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डोर चाइल्ड लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक है.

toyota hyryder-
टोयोटा और मारुति सुजुकी मिलकर नई एसवीयू पर काम रही है. 1 जुलाई 2022 को भारत में लॉन्च हो सकती है. इसक नाम toyota hyryde है. इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रॉग्स हाइब्रिड पेट्रोल इंजन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: