
यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है. अब यूपीआई पेमेंट करते समय बार-बार PIN डालने के झंझट से मुक्ति मिल गई है. यूपीआई यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. NPCI यानी नेशनलल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई पेमेंट को बेहद आसान कर दिया है. अब यूपीआई पेमेंट करना मोबाइल अनलॉक करने जैसा आसान हो गया है.
क्या है नया बायोमेट्रिक फीचर-
अब यूजर्स बिना पिन डाले सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. अब यूपीआई पेमेंट के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो गई है. यूपीआई पेमेंट करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी इस नए फीचर की सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों और वॉलेट ऐप्स पर दी गई है. जल्द ही इसका विस्तार सभी बैंकों और ऐप्स तक किया जाएगा.
UPI में कैसे एक्टिवेट करें फिंगरप्रिंट फीचर?
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में यूपीआई ऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा. इसमें भीम ऐप, फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे ऐप शामिल हैं. इसके लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन उसी डेटा पर आधारित होगा. इसके बाद यूपीआई ऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद सिक्योरिटी या ऑथेंटिकेशन सेक्शन में जाएं. इसमें बायोमेट्रिक पेमेंट ऑथेंटिकेशन ऑप्शन होगा, जिसे ऑन करना है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ऐप आपसे एक बार फिर फिंगरप्रिंट या फेस वेरिफिकेशन मांगेगा. इसके बाद फीचर एक्टिव हो जाएगा.
फेस या फिंगरप्रिंट पेमेंट का फायदा-
फेस या फिंगरप्रिंट पेमेंट के कई फायदे हैं. सबसे पहले यूजर्स को पिन याद रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. पिन याद नहीं रखना पड़ेगा. चेहरा या फिंगरप्रिंट ही आपकी पहचान होगी. यूजर्स का पिन चोरी हो सकता है. लेकिन फिंगरप्रिंट चोरी होना असंभव है. इसलिए फ्रॉड की आशंका कम होगी. फिंगरप्रिंट पहचान फौरन होती है, इसलिए इसके जरिए पेमेंट सेकंड में होगा.
ये भी पढ़ें: