scorecardresearch

Warren Buffet 7 Rules of Investing: बनना चाहते हैं धाकड़ इन्वेस्टर तो अपना लें वॉरेन बफे के ये सात नियम

वॉरेन बफे के ये सात नियम न केवल निवेशकों को सही दिशा में मार्गदर्शन करते हैं बल्कि उन्हें वित्तीय सफलता की ओर ले जाते हैं. इन नियमों को अपनाकर, निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं और लंबी अवधि में संपत्ति बना सकते हैं.

Warren Buffet Warren Buffet

अमेरिकी इनवेस्टर और बर्कशर हैथवे ( Berkshire Hathaway) के मौजूदा सीईओ वॉरेन बफे को 'किंग ऑफ वैल्यू इन्वेस्टिंग' कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि अपनी इन्वेस्टिंग के दम पर उन्होंने ख़ूब दौलत इकट्ठा कर ली है. कई लोग बफे से इन्वेस्टिंग के गुर सीखना चाहते हैं और उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट के तरीके में लागू करना चाहते हैं.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो बफेट ने अपने निवेश के सात नियम साझा किए हैं. ये नियम न सिर्फ आपको वित्तीय सफलता की ओर ले जाएंगे बल्कि निवेशकों को जोखिम से बचने में भी मदद करेंगे.

पहला नियम : 10 मिनट के लिए स्टॉक न खरीदें, अगर आप उसे 10 साल तक नहीं रख सकते
वॉरेन बफेट का पहला और सबसे प्रसिद्ध नियम है कि किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप उसे लंबे समय तक रखने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "अगर आप किसी कंपनी को 10 मिनट के लिए नहीं रख सकते, तो उसे 10 साल तक रखने की सोचें." यह नियम निवेशकों को शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग और जुआ खेलने की मानसिकता से बचने में मदद करता है.

दूसरा नियम : पैसा न खोएं और पहले नियम को कभी न भूलें
बफेट का दूसरा नियम है कि निवेश में पैसा न खोएं. उन्होंने इसे सरल शब्दों में समझाया, "पहला नियम है पैसा न खोना, और दूसरा नियम है पहले नियम को कभी न भूलना." उन्होंने बताया कि सही मूल्यांकन के साथ व्यवसायों में निवेश करने से नुकसान की संभावना कम हो जाती है.

तीसरा नियम : उन्हीं व्यवसायों में निवेश करें जिन्हें आप समझते हैं
बफेट ने जोर देकर कहा कि निवेशकों को केवल उन्हीं व्यवसायों में निवेश करना चाहिए जिन्हें वे पूरी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा, "मैं केवल उन्हीं चीजों में पैसा लगाता हूं जिनकी अर्थव्यवस्था मुझे समझ में आती है." यह नियम निवेशकों को अनावश्यक जोखिम लेने से बचाता है.

चौथा नियम : डर और लालच को बैलेंस करें
बफेट ने कहा कि निवेशकों को "डर के समय लालची और लालच के समय डरपोक" होना चाहिए. उन्होंने 2008 के वित्तीय संकट के दौरान अपने निवेश का उदाहरण दिया, जब उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स में निवेश किया.

पांचवां नियम : हाई क्वालिटी वाले बिजनेस में निवेश करें
बफे ने बताया कि सस्ते लेकिन कमजोर व्यवसायों में निवेश करने के बजाय, उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसायों में निवेश करना बेहतर है. उन्होंने ऐपल का उदाहरण दिया, जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा और आज यह उनकी सबसे सफल निवेशों में से एक है.

छठा नियम : हमेशा असली कीमत से कम में खरीदें
बाज़ार में इन्वेस्ट करने का एकमात्र कारण होता है अपनी इन्वेस्टमेंट से पैसे बनाना. बफे का कहना है कि किसी भी स्टॉक को खरीदते हुए इंसान को यह पता होना चाहिए कि वह स्टॉक आपको बदले में कितने कितना रिटर्न देगा. यानी आपको किसी कंपनी पर सट्टा लगाने के बजाय एक कंपनी के कैश फ्लो और ग्रोथ का इतिहास देखकर यह फैसला लेना है कि यह कंपनी आपके लिए सही है या नहीं.

सातवां नियम : मौके पर चौका मारो
बफे का कहना है कि कोई भी बड़ा मौका मिलते ही उसका पूरा-पूरा फायदा उठाना ज़रूरी है. हम बहुत सारे काम तो नहीं करते लेकिन जब हमें जीवन में कुछ बड़ा और अच्छा करने का मौका मिले, तो हमें उसे करना ही चाहिए. यानी एक बार अगर अच्छा स्टॉक मिल जाए तो उसमें बड़ा निवेश करना समझदारी है. छोटा निवेश करना भी काफी नहीं. 

वॉरेन बफे के ये सात नियम न केवल निवेशकों को सही दिशा में मार्गदर्शन करते हैं बल्कि उन्हें वित्तीय सफलता की ओर ले जाते हैं. इन नियमों को अपनाकर, निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं और लंबी अवधि में संपत्ति बना सकते हैं.