scorecardresearch

RBI Digital Currency: आज से भारत का अपना डिजिटल रुपया, समझें इससे क्या होगा फायदा

आरबीआई की डिजिटल करेंसी अब हकीकत बनने जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक आज डिजिटल रूपी का पहला पायलट परीक्षण करने जा रही है. ये पायलट परीक्षण स्पेशल यूजर्स ग्रुप के बीच चुनिंदा स्थानों में किया जाएगा. इसमें ग्राहक और कारोबारी शामिल हैं. दरअसल डिजिटल करेंसी मुद्रा का ही एक रूप है जो केवल डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही उपलब्ध होती है. इसे डिजिटल मनी, इलेक्ट्रॉनिक मनी, इलेक्ट्रॉनिक करेंसी या साइबर कैश भी कहा जाता है.

The Reserve Bank of India is set to roll out the digital rupee today as part of its pilot project. Watch this video to know more.