scorecardresearch

शादी के सीजन पर व्यापारियों की नजर, 3.75 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद

इस साल दिवाली के त्योहारी सीजन में जोरदार कारोबार से उत्साहित दिल्ली समेत देशभर के व्यापारी अब एक दूसरे सीजन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. दरअसल नवंबर देवउठनी एकादशी से 40 दिनों के शादियों का पहला चरण शुरू हो गया है, जिसमें देशभर में लगभग 32 लाख शादियों होने का अनुमान है और इस सीजन में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

The upcoming wedding season is expected to generate a business of more than Rs 3.75 lakh crore.