scorecardresearch

New Labour Code: नए लेबर कोड के आने से आपकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव होंगे? जानिए

नौकरीपेशा और कामगार लोगों की वर्किंग लाइफ में बदलाव के लिए सरकार बेहद जल्द नया लेबर कोड लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि 1 अक्टूबर से सरकार देश में नया लेबर कोड लागू कर सकती है. 25 अगस्त को राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को संबोधित करते हए पीएम मोदी ने श्रम कानूनों में किए गए बदलाव के बारे में बताया था. अगर नया लेबर कोड लागू होता है तो आपकी सैलरी, वर्किंग ऑवर, पीएफ, एनुअल लीव, पेड लीव वगैरह सब बदल जाएगा.

The government is mulling over to implement New Labour Code all across the country. If the new labour code is implemented, then your salary, working hours, PF, annual leave, paid leave etc. will all change.