
Navodaya Vidyalaya Admission Class 6 Last Date: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दाखिले के अंतिम तारीख 13 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दी गई है. आप अपने बच्चा का एडमिशन के लिए नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या होनी चाहिए योग्यता, क्या है आवेदन की प्रक्रिया और कब होगी परीक्षा?
एडमिशन के लिए दो फेज में ली जाएगी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में बच्चों के एडमिशन लिए जाते हैं. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एकेडमिक सेशन 2026-27 के लिए क्लास 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. बच्चों का एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के जरिए किया जाएगा. एडमिशन के लिए परीक्षा दो फेज में ली जाएगी. पहले फेज में एग्जाम 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे से लिया जाएगा. दूसरे फेज में परीक्षा 11 अप्रैल 2026 को सुबह 11:30 बजे से ली जाएगी. समर सेशन रिजल्ट मार्च 2026 तक और विंटर सेशन रिजल्ट मई 2026 तक जारी किया जाएगा.
कब होगी परीक्षा
1. क्लास 6 में दाखिले के जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) दो चरणों में होगी.
2. पहला चरण: 13 दिसंबर 2025
3. दूसरा चरण: 11 अप्रैल 2026
नवोदय विद्यालय क्लास 6 पात्रता और उम्र सीमा
1. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.
2. कक्षा 6 में दाखिले के लिए बच्चे का क्लास 5 में पढ़ाई करना जरूरी है.
3. नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए.
4. नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए एनवीएस परीक्षा पास करना जरूरी है. हर नवोदय विद्यालय में लगभग 80 सीटें होती हैं.
5. विद्यार्थी को सिर्फ उसी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करना होगा, जहां वे रहते हैं.
6. हर विद्यार्थी को केवल एक बार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (INVST) के लिए उपस्थित होने की अनुमति है.
7. नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 75% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित हैं. छात्र को उसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक की पढ़ाई करनी चाहिए.
8. शेष 25 प्रतिशत सीटें मेरिट के आधार पर भरी जाती हैं और ग्रामीण और शहरी दोनों छात्रों के लिए खुली हैं.
9. आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र और माता-पिता की जानकारी भरनी होगी.
क्या है परीक्षा पैटर्न
1. मानसिक क्षमता.
2. अंकगणितीय दक्षता.
3. भाषा कौशल.
4. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी.
5. रीजनिंग से 40 प्रश्न, गणित से 20 और भाषा से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
6. इस परीक्षा के लिए कुल दो घंटे का समय दिया जाता है.
7. मेंटल एबिलिटी की परीक्षा 60 मिनट की होगी.
8. अर्थिमेटिक की 30 मिनट और लैंग्वेज पेपर के सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय मिलेगा.
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऐसे करें रिजस्ट्रेशन
1. सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर 'Register for Class VI Registration 2026' लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें.
4. इसके बाद हाल ही कि तस्वीर, हस्ताक्षर और निवास प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5. फिर फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें.