UP Police SI Bharti 2025
UP Police SI Bharti 2025 उत्तर प्रदेश में दारोगा बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. कुल 4543 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है. UPPRPB ने कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग को 500 रुपए फीस देनी होगी. एससी/एसटी के लिए 400 रुपए फीस रखी गई है.
किस पद पर कितनी होगी वैकेंसी
1. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (महिला/पुरुष): 4242 पद.
2. प्लाटून कमांडर PAC: 135 पद.
3. प्लाटून कमांडर स्पेशल फोर्स: 60 पद.
4. सब इंस्पेक्टर महिला बटालियन:106 पद.
5. कुल वैकेंसी:4543
क्या होनी चाहिए योग्यता
यूपी पुलिस SI भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
1. न्यूनतम: 21 वर्ष.
2. अधिकतम: 28 वर्ष.
3. आयु सीमा में सभी वर्गों को तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
4. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
क्या होगी चयन की प्रक्रिया
1. रिटन एग्जाम.
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट.
3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट.
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
5. मेडिकल टेस्ट.
क्या होनी चाहिए शारीरिक योग्यता
1. पुरुष उम्मीदवार: हाइट 168 सेमी और सीना 79 सेमी बिना फुलाए, फूलने के बाद 84 सेमी.
2. महिला उम्मीदवार: हाइट 152 सेमी होनी चाहिए.
एग्जाम पैटर्न
1. विषय जनरल हिंदी: कुल प्रश्न 40, कुल अंक 100
2. लॉ/कॉन्स्टिट्यूशन/जनरल नॉलेज: कुल प्रश्न 40, कुल अंक 100
3. न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट: कुल प्रश्न 40, कुल अंक 100
4. मेंटल एप्टिट्यूड/इंटेलिजेंस/रीजनिंग टेस्ट: कुल प्रश्न 40, कुल अंक 100
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1. सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवारों को OTR करना जरूरी होगा.
2. फिर uppbpb.gov.in/के Home/Notice पर जाकर आवेदन के लिए Link पर क्लिक करना होगा.
3. फिर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर की डिटेल देनी होगी.
4. इसके बाद डिजीलॉकर के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा.
5. अब रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड जनरेट करें.
6. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
7. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें.
8. फोटोग्राफ रियल टाइम यानी लाइव फोटोग्राफ ली जाएगी.
9. फिर हस्ताक्षर बॉक्स के अदंर करने होंगे.
10. इसके बाद पदों का प्रेफरेंस चुनें.
11. फिर ऑनलाइन फीस का भुगतान करें.
12. अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें.