scorecardresearch

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, साइंस में सीवान के मृत्युंजय, आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने किया टॉप, छात्राओं का रहा दबदबा, स्टूडेंट्स ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड इंटर के स्टूडेंट्स का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले इंटर का रिजल्ट इस बार बेहतर हुआ है. इस साल टॉप 5 की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम में 11 स्टूडेंट्स, आर्ट्स स्ट्रीम में 5 और कॉमर्स स्ट्रीम में 8 विद्यार्थियों ने जगह बनाई हैं.

Bihar Board Result (file photo- Aaj tak) Bihar Board Result (file photo- Aaj tak)
हाइलाइट्स
  • इस साल 13 लाख विद्यार्थियों ने दी थी इंटर की परीक्षा

  • कुल 87.21 पर्सेट छात्र हुए हैं पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2024, BSEB 12th Result 2024) शनिवार दोपहर को जारी कर दिया. इस साल परीक्षा में कुल 87.21 पर्सेट छात्र पास हुए हैं. आर्ट, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों में छात्राओं का दबदबा रहा है. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने टॉप किया है.  जीएम उच्च विद्यालय सीवान के मृत्युंजय कुमार ने साइंस में 481 अंकों के साथ 96.20% हासिल किया है. आर्ट्स में तुषार ने 482 अंकों के साथ 96.40%, कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने 478 अंकों के साथ 95.60% हासिल किया है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड के पटना स्थित मुख्य सभागार में रिजल्ट जारी किया. पिछले साल के मुकाबले इंटर का रिजल्ट इस बार बेहतर हुआ है. इंटर परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर आप देख सकते हैं.

किस संकाय में कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 स्टूडेंट्स पास (87.8 प्रतिशत) पास हुए हैं. कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 विद्यार्थी (86.15%) और कॉमर्स में कुल 39658 में से 37629  स्टूडेंट्स (94.88%) पास हुए हैं. कुल 1291684 विद्यार्थियों में से 1126439 पास हुए हैं, जो कुल 87.21 प्रतिशत हैं. इस साल टॉप 5 की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम में 11 स्टूडेंट्स, आर्ट्स स्ट्रीम में 5 और कॉमर्स स्ट्रीम में 8 विद्यार्थियों ने जगह बनाई हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

ये रहे साइंस स्ट्रीम के 10 टॉपर्स
1. मृत्युंजय कुमार (अंक 481)
2. सिमरन गुप्ता (अंक 477)
3. वरुण कुमार (अंक 477)
4. प्रिंस कुमार (अंक 476)
5. साना कुमारी (अंक 475)
6. प्रज्ञा कुमारी (अंक 475)
7. आकृति कुमारी (अंक 475)
8. राजा कुमार (अंक 475)
9. अनुष्का गुप्ता (अंक 474)
10. अंकिता कुमारी (अंक 474)

कॉमर्स स्ट्रीम के 8 टॉपर्स 
1. प्रिया कुमारी (अंक 478)
2. सौरभ कुमार (अंक 470)
3. गुलशन कुमार (अंक 469)
4. कुणाल कुमार (अंक 469)
5. सुजाता कुमारी (अंक 468)
6. साक्षी कुमारी (अंक 468)
7. धर्मवीर कुमार (अंक 467)
8. दिपाली कुमारी (अंक 467)

आर्ट्स स्ट्रीम के 5 टॉपर्स 
1. तुषार कुमार (अंक 482)
2. निशी सिन्हा (अंक 473)
3. तनु कुमारी (अंक 472)
4. कुमार निशांत (अंक 469)
5. अभिलाष कुमारी (अंक 468)

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच हुईं थी. पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 11 फरवरी को खत्म हुई थी और रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था. पिछले वर्ष बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा में आयुषी नंदन ने 94.80 प्रतिशत के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. आर्ट्स स्ट्रीम में मोहादेसा (95%) ने पहला स्थान हासिल किया था और कॉमर्स में सौम्या शर्मा (95%) और रजनीश कुमार पाठक (95%) टॉपर थे.

कैसा रहा है पहले का रिजल्ट 
साल 2023 में बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का ओवरऑल पास प्रतिशत 83.70 फीसदी रहा था. इससे पहले साल 2018 में सिर्फ 52.95 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए थे. साल 2019 में 79.76 फीसदी, साल 2020 में 80.04 फीसदी, साल 2021 में 78.04 फीसदी और साल 2022 में 80.15 फीसदी स्टडेंट्स पास होने में सफल रहे थे.

कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
3. फिर होम पेज पर 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
5. फिर आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
6. इसे आप डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.