
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर बहाली के लिए 27 अगस्त 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक स्टूडेंट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में 26 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
1. सहायक शिक्षा विकास अधिकारी के कुल 935 पदों पर बहाली की जाएगी.
2. कुल पदों में 319 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए है.
3. अन्य कैटेगरी वाइज भी पद रिजर्व किए गए हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
क्या है एज लिमिट
1. कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
2. अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए.
3. ओबीसी, एसटी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी.
क्या है चयन प्रक्रिया
1. सहायक शिक्षा विकास अधिकारी पद पर चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.
2. एग्जाम में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
एग्जाम पैटर्न
1. एग्जाम में सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
2. परीक्षा में कुल 100 नंबरों के 100 सवाल पूछे जाएंगे.
3. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.
4. एग्जाम में एक तिहाई अंकों की माइनस मार्किंग भी होगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
1. सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
2. पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड के बिना उम्मीदवार को 200 रुपए अतिरिक्त बायोमेट्रिक शुल्क का भुगतान करना होगा.
3. आवेदन फॉर्म जमा करते समय शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें.
4. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. फिर फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
किनती मिलेगी सैलरी
1. चयनित अभ्यर्थी को सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 44900 रुपए से 142400 रुपए तक वेतनमान है.
2. AEDO पद के लिए अनुमानित इन हैंड वेतन करीब 50000 रुपए से 70000 रुपए प्रति माह के बीच है.
3. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर निर्धारित सभी सुविधाएं व भत्ते भी दिए जाएंगे.