scorecardresearch

BSF Recruitment 2025: खुशखबरी! बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 10वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए बंपर भर्ती, ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल पद के लिए 26 जुलाई से कर सकते हैं आवेदन, जानें सेलेक्शन प्रोसेस

BSF Recruitment: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां सेलेक्शन प्रोसेस समेत जरूरी बातें जानिए.  

Border Security Force (File Photo: PTI) Border Security Force (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • BSF में  ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर होगी भर्ती

  • 24 अगस्त 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) यानी सीमा सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी पाकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 3406 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 182 पद निर्धारित किए गए हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की जाएगी, जो 24 अगस्त 2025 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थि ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 

क्या होनी चाहिए योग्यता 
1. बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और कौशल की शर्तें तय की गई हैं. 
2. रसोइया, वेटर और वाटर करियर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़ा कोर्स किया होना चाहिए. 
3. बढ़ई, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर और अपहोल्स्टर जैसे तकनीकी पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में एक साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव जरूरी है. 
4. कोब्बलर, दर्जी, वॉशरमैन, नाई, स्वीपर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में कुशलता होनी चाहिए. इसके साथ ही ट्रेड टेस्ट भी पास करना होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

कितनी होनी चाहिए उम्र 
1. बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
2. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी 
1. बीएसएफ ट्रेड्समैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के मुताबिक 21700 से 69100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. 
2. यह वेतन केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया गया है.
3. सैलरी के अलावा कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA), डियरनेस अलाउंस (DA) और अन्य सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे. 

ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म 
1. बीएसएफ ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. 
2. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.
3. इसके बाद उम्मीदवार भर्ती के लिए पहले पंजीकरण एवं उसके बाद लॉग इन के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे.
4. अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा.
5. एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं.

क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस
1. बीएसएफ ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. 
2. सबसे पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रतिभागी की लंबाई, छाती और अन्य शारीरिक मानकों की जांच की जाएगी. 
3. इसके बाद फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) में दौड़ और अन्य फिटनेस से जुड़े मापदंडों को परखा जाएगा. 
4. इन शारीरिक परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेड टेस्ट में शामिल होना होगा, जहां उनकी व्यावसायिक दक्षता की जांच की जाएगी. 
5. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक और अनुभव संबंधी प्रमाणपत्रों की पुष्टि की जाएगी. 
6. फिर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 
7. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी. 
8. उपरोक्त सभी चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.