
बिहार में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती में 10,976 अतिरिक्त पदों को शामिल किया गया है. अब इस भर्ती के तहत कुल 23,175 पदों पर नियुक्ति होगी. आपको मालूम हो कि इससे पहले 12199 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकतें है. इच्छुक अभ्यर्थी www.onlinebssc.com पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तय की गई है.
महिलाओं के लिए आरक्षण तय
राज्य सरकार ने इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण तय किया है. इसके तहत कुल 7,394 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. श्रेणीवार पदों की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 10,142 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,212 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 219 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,974 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2,562 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 767 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 229 पद निर्धारित किए गए हैं.
श्रेणी और पद संख्या
1. अनारक्षित (UR): 10,142
2. अनुसूचित जाति (SC): 3,212
3. अनुसूचित जनजाति (ST): 219
4. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,974
5. पिछड़ा वर्ग (BC): 2,562
6. पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC Women): 767
7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 229
8. महिलाओं के लिए सुरक्षित कुल पद: 7,394
9. कुल पद: 23,175
12वीं पास के पास मौका
बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
1. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के उम्मीदवार: 100 रुपए
2. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार: 100 रुपए
3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2025
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा. प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. पेपर 2 घंटा 15 मिनट की होगी.