scorecardresearch

युवाओं के लिए खुशखबरी, 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी सरकार

केंद्र सरकार युवाओं को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रुप A में  23 हजार 584 पद खाली हैं, ग्रुप B में 1 लाख 18 हजार 807 पद खाली हैं, वहीं ग्रुप C में सबसे ज्यादा 8 लाख 36 हजार 939 पद खाली पड़े हैं.

Jobs Jobs
हाइलाइट्स
  • अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी.

  • मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाएगी.

केंद्र सरकार युवाओं को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. केंद्र सरकार अगले 18 महीने में 10 लाख लोगों की भर्ती करने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश में ब्यूरोक्रेसी की शीर्ष सेवाओं IAS-IPS के 2300 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि सभी कैडरों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में सभी केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में रोजगार की स्थिति की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे. 

जल्द होगी रिक्त पदों पर भर्तियां

गुरुवार को भाजपा सांसद सुशील कुमार के एक सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि 1 मार्च, 2022 तक केंद्र सरकार में 9.79 लाख पद खाली हैं, जिनमें 2.93 लाख रेलवे, 2.64 लाख रक्षा मंत्रालय, 1.43 लाख गृह मंत्रालय और 90,050 डाक विभाग से संबंधित हैं. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रुप A में  23 हजार 584 पद खाली हैं, ग्रुप B में 1 लाख 18 हजार 807 पद खाली हैं, वहीं ग्रुप C में सबसे ज्यादा 8 लाख 36 हजार 939 पद खाली पड़े हैं.

2014 के बाद 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिली

इस दौरान जितेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि 2014 के बाद से लेकर अब तक केंद्र में 7 लाख 22 हजार 311 लोगों को नौकरी मिली है. जबकि इसी दौरान यानी पिछले 8 सालों में 22 करोड़ से अधिक लोगों ने नौकरियों के लिए आवेदन दिया.

गौरतलब है कि विपक्ष लगातार देश में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाता रहा है और केंद्र सरकार पर इसे लेकर हमला बोलता रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार के इस ऐलान से देश में बेरोजगारी कुछ हद तक कम होगी.