CUET PG 2024 Exam Schedule released
CUET PG 2024 Exam Schedule released नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 28 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2024 शेड्यूल नोटिफिकेशन जारी की है. जिसमें कहा गया कि ये एंट्रेंस एग्जाम 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक समाप्त होंगे. NTA नोटिस में लिखा है, "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में CBT (कंप्यूटर आधारित मोड) में 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा CUET (PG) - 2024 आयोजित करेगी."
ये परीक्षाएं पूरे भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी. शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए एनटीए को सीयूईटी 2024 आयोजित करने का आदेश दिया है.
44 शिफ्ट्स में होगी परीक्षा
यह एंट्रेंस एग्जाम 44 शिफ्ट्स में होगा और हर एक शिफ्ट 105 मिनट की होगी. एक दिन में तीन शिफ्ट्स होंगी- सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक. 157 विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये उम्मीदवार कुल 7,68,389 परीक्षाओं में शामिल होंगे क्योंकि आवेदकों को ज्यादा से ज्यादा 4 विषयों को चुनना होगा.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग सात दिन पहले यानी 04 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in और https://pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, “किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in, https://pgcuet.samarth.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है.