scorecardresearch

CTET 2024 Important Dates: सीटेट 2024 के लिए 2 अप्रैल तक करें आवेदन, जुलाई में इस दिन होगी परीक्षा, यहां देखें एग्जाम और सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 02 अप्रैल 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन जुलाई 2024 में किया जाएगा.

सीटेट 2024 के लिए 2 अप्रैल तक करें आवेदन सीटेट 2024 के लिए 2 अप्रैल तक करें आवेदन
हाइलाइट्स
  • 7 जुलाई को होगी सीटेट की परीक्षा

  • 2 अप्रैल तक करें परीक्षा के लिए आवेदन

CTET July 2024 Exam: सीबीएसई के केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है. सीटेट एग्जाम जुलाई 2024 को होगा. इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल, 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

CTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए जुड़ी सारी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इस एग्जाम के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 1000 फीस देनी होगी, जबकि दोनों पेपर में आवेदन करने के लिए 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/ जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक पेपर के लिए परीक्षा शुल्क 500 और दोनों पेपर्स के लिए 600 रुपये देने होंगे.

7 जुलाई 2024 को होगी सीटेट की परीक्षा

सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि सीटेट पेपर 1 और 2 (CTET Paper 1 & 2 ) के लिए परीक्षा का आयोजन रविवार 7 जुलाई के दिन पूरे देश में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर 20 भाषाओं में किया जाएगा.

सीटेट परीक्षा पास करना क्यों है जरूरी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट के लिए सीटेट एग्जाम का आयोजन कराया जाता है. इस परीक्षा के पास करने के बाद ही बीएड, बीटीसी और समक्ष अन्य योग्य उम्मीदवार 1 से लेकर 8 तक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य माने जाते है. इसमें दो तरह की परीक्षा होती है जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए पेपर-1 और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) के लिए पेपर-2 पास करना अनिवार्य है.