
Scheme Launched for Girl Students Education in Gujarat
Scheme Launched for Girl Students Education in Gujarat गुजरात सरकार (Gujarat Govt) ने स्टूडेंट्स (Students) की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए दो बड़ी योजनाओं को लेकर आई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना का शुभारंभ किया. बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नमो लक्ष्मी योजना के माध्यम से 50,000 रुपए और नमो सरस्वती विज्ञान साधना के तहत छात्र और छात्राओं को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

चार साल के दौरान 50,000 रुपए दिए जाएंगे
अहमदाबाद के घाटलोडिया में आयोजित कार्यक्रम में दोनों योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात राज्य के मध्यम और गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता डबल इंजनवाली सरकार करेगी. यह योजना लड़कियों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करने और उन्हें पोषण प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगी.
नमो लक्ष्मी योजना की बात करें तो इससे कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं को 4 साल के दौरान 50,000 रुपए दिए जाएंगे. कक्षा 9 से 10 की पढ़ाई के दौरान 10 महीने तक प्रति माह 500-500 रुपए के हिसाब से 10,000 रुपए और 10वीं पास करने के बाद 10,000 रुपए मिलेंगे.इसके बाद बाकी के 30,000 रुपए कक्षा 11 व 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई के दौरान छात्राओं को मिलेंगे. इसमें 10 महीने तक प्रति माह 750-750 रुपए के हिसाब से 15,000 रुपए और 12वीं पास करने पर 15,000 रुपए दिए जाएंगे.

साइंस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मिलेंगे इतने रुपए
नमो सरस्वती विज्ञान साधना की बात करें तो ये योजना साइंस में पढ़ाई करने के लिए छात्र और छात्राओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत साइंस में पढ़ने वाले कक्षा 11-12वीं के छात्र और छात्राओं को दो साल में कुल 25,000 रुपए दिए जाएंगे. इसके तहत 10 महीने तक प्रति माह 1000-1000 रुपए के हिसाब से 20,000 रुपए दिए जाएंगे. बाकी के 5,000 रुपए 12वीं की परीक्षा पास करने पर दिए जाएंगे.
ऐसे दिया जाएगा लाभ
सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कक्षा 11-12वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना दोनों योजनाओं का लाभ मिलेगा. राज्य की सरकारी और अनुदानित स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्राओं के परिवार की आय सीमा को ध्यान में लिए बगैर दोनों योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. राज्य सरकार ने नमो लक्ष्मी योजना के लिए वार्षिक 1250 करोड़ और नमो सरस्वती विज्ञान साधना के लिए 400 करोड़ कुल मिलाकर 1650 करोड़ रुपए का बजेट में प्रावधान किया है.
(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)