
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें से 2496 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ 22 सितंबर से कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने में गलती होने पर 21 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच सुधार का अवसर दिया जाएगा. इस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण (PE & MT) होगा.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
1. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है.
2. स्नातक व परास्नातक उम्मीदवारों को आयोग 2 से लेकर पांच फीसदी तक अतिरिक्त अंक देगा.
3. पुरुष उम्मीदवारों के पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य.
कितनी होनी चाहिए उम्र और किसके लिए कितनी है आयु में छूट
1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
2. SC/ST उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष तक की छूट है.
3. OBC उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष तक की छूट है.
4. उत्कृष्ट खेल प्रतिभा वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक की आयु में छूट है.
5. सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत पुलिसकर्मियों के बच्चों को आयु में छूट दी गई.
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
1. कुल प्रश्न: 100
2. कुल अंक: 100 (हर प्रश्न 1 अंक का)
3. परीक्षा का समय: 90 मिनट
4. नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर
किस क्षेत्र से कितने अंक के आएंगे प्रश्न
1. सामान्य ज्ञान/करेंट अफेयर्स: 50 अंक
2. रीजनिंग: 25 अंक
3. गणित: 15 अंक
4. कंप्यूटर ज्ञान: 10 अंक
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट
1. पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी और छाती 81-85 सेमी तक (4 सेमी फुलाव के साथ) होना चाहिए.
2. हाइट और छाती में एसटी, हिल एरिया और दिल्ली पुलिस में सर्विंग/रिटायर्ड/दिवंगत कर्मचारियों के पुत्र को 5 सेमी की छूट मिलेगी.
3. महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए. एससी, एसटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत/रिटायर्ड/दिवंगत कर्मचारियों की बेटियों को 2 सेमी की छूट.
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल पुरुषों का फिजिकल टेस्ट
1. 30 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 14 फीट और हाई जंप 3'9"
2. 30 से 40 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए 7 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 13 फीट और हाई जंप 3'6"
3. 40 वर्ष से ऊपर वालों के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 12 फीट और हाई जंप 3'3"
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल महिलाओं का फिजिकल टेस्ट
1. 30 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवारों के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 10 फीट और हाई जंप 3'
2. 30 से 40 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवारों के लिए 9 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 9 फीट और हाई जंप 2'9"
3. 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 8 फीट और हाई जंप 2'6"
4. जो उम्मीदवार रनिंग टाइम से पूरी करेंगे केवल वे ही अगले चरण में लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिए क्वालीफाई करेंगे.
5. फिजिकल में हाइट मेजरमेंट में पास हुए अभ्यर्थी मेडिकल के लिए चयनित होंगे.