
Delhi Police Constable Jobs: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. कांस्टेबल के 7565 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 की रात 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई थी.
महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों में पुरुषों के लिए 5069 और महिलाओं के लिए 2496 पद हैं. पुरुष पूर्व सैनिकों के लिए 285 सीटें और पूर्व सैनिक कमांडो के लिए 376 सीटें आरक्षित हैं.
कितनी होनी चाहिए उम्र
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर अप्लाई करने अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी. अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
एसएससी कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है. विशेष पदों के लिए (बैंड्समैन, बुगलर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर) और दिल्ली पुलिसकर्मियों के पुत्रों के लिए 11वीं पास भी मान्य है. इसके अलावा, मेल उम्मीदवार के पास पीई एवं एमटी के समय तक कार या मोटरसाइकिल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कैसे होगा चयन
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयन सीबीटी परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा. सीबीटी एग्जाम का आयोजन दिसंबर या जनवरी में किया जा सकता है. इसमें सफल उम्मीदवार ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
आवेदन शुल्क और वेतन
1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है.
2. SC, ST, महिला और PwD उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
3. आवेदन की पेमेंट BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की जा सकती है.
4. पे लेवल-3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए सैलरी निर्धारित है.
5. सैलरी के अलावा DA (Dearness Allowance), HRA (House Rent Allowance) और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
3. फिर डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
4. अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और आधार/पहचान विवरण दर्ज करें.
5. अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, आयु, श्रेणी आदि दर्ज करें.
6. पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
7. निर्धारित फीस ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें.
8. फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें.
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
1. कुल प्रश्नः 100
2. कुल अंकः 100 (हर प्रश्न 1 अंक का)
3. परीक्षा का समयः 90 मिनट
4. नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर
किस क्षेत्र से कितने अंक के आएंगे प्रश्न
1. सामान्य ज्ञान/करेंट अफेयर्स: 50 अंक
2. रीजनिंगः 25 अंक
3. गणितः 15 अंक
4. कंप्यूटर ज्ञान: 10 अंक
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट
1. पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी और छाती 81-85 सेमी तक (4 सेमी फुलाव के साथ) होना चाहिए.
2. हाइट और छाती में एसटी, हिल एरिया और दिल्ली पुलिस में सर्विंग/रिटायर्ड/दिवंगत कर्मचारियों के पुत्र को 5 सेमी की छूट मिलेगी.
3. महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए. एससी, एसटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत/रिटायर्ड/दिवंगत कर्मचारियों की बेटियों को 2 सेमी की छूट.
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल पुरुषों का फिजिकल टेस्ट
1. 30 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 14 फीट और हाई जंप 3'9"
2. 30 से 40 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए 7 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 13 फीट और हाई जंप 3'6"
3. 40 वर्ष से ऊपर वालों के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 12 फीट और हाई जंप 3'3"
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल महिलाओं का फिजिकल टेस्ट
1. 30 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवारों के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 10 फीट और हाई जंप 3'
2. 30 से 40 वर्ष तक की उम्र वाली महिला उम्मीदवारों के लिए 9 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 9 फीट और हाई जंप 2'9"
3. 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़. लॉन्ग जंप 8 फीट और हाई जंप 2'6"
4. जो उम्मीदवार रनिंग टाइम से पूरी करेंगे केवल वे ही अगले चरण में लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिए क्वालीफाई करेंगे.
5. फिजिकल में हाइट मेजरमेंट में पास हुए अभ्यर्थी मेडिकल के लिए चयनित होंगे.