
क्या आप उन स्टूडेंट्स में से हैं, जिनका पेपर ऑपरेशन सिंदूर की वजह से छूट गया था? तो ध्यान दें, क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आपके लिए एक सुनहरा मौका ला दिया है! जी हां, अगर आप 13, 14 या 15 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर की वजह से अपनी परीक्षा नहीं दे पाए, तो अब आपके पास दोबारा पेपर देने का मौका है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिल्ली में अलग परिस्थितियां पैदा हो गई थीं, जिसके चलते हजारों स्टूडेंट्स अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं नहीं दे पाए. 13, 14 और 15 मई 2025 को होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल न हो पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा ऐलान किया है.
डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने इन स्टूडेंट्स की परेशानी को समझते हुए उनके लिएविशेष परीक्षा का आयोजन करने का फैसला किया है. यह खबर उन स्टूडेंट्स के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है, जो अपने छूटे हुए पेपर की वजह से तनाव में थे.
कैसे मिलेगा यह मौका?
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से हैं, जिनका पेपर इन तारीखों पर छूट गया था, तो आपको बस एक गूगल फॉर्म भरना होगा. लेकिन ध्यान दें, यह फॉर्म केवल वही स्टूडेंट्स भर सकते हैं, जो 13, 14, या 15 मई 2025 को परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख है 10 जुलाई 2025, रात 11:59 बजे. फॉर्म के लिंक के लिए यहा क्लिक करें.
लेकिन रुकिए! फॉर्म भरने के साथ-साथ आपको यहसाबित करना होगा कि आप उस समय दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे. इसके लिए आपको दस्तावेजी सबूत जमा करना अनिवार्य है, जैसे ट्रैवल टिकट, मेडिकल सर्टिफिकेट, या कोई अन्य वैध डॉक्यूमेंट. अगर आप यह सबूत नहीं दे पाए, तो आप इस मौके से वंचित रह सकते हैं.
10 जुलाई 2025 तक आप यह फॉर्म भर सकते हैं. डीयू ने यह भी साफ किया है कि यह विशेष परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए है. अगर आपने इस दौरान कोई पेपर मिस किया है, तो यह आपके लिए करियर बचाने का आखिरी मौका हो सकता है.
(अनमोल बाली की रिपोर्ट)