
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 (GATE 2026) में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने रजिस्ट्रेशन (Registration) यानी पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब स्टूडेंट्स 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं.
गेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT GUWAHATI) की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आपको मालूम हो कि इससे पहले गेट 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तय की गई थी.
...तो इतनी देनी होगी लेट फीस
वैसे उम्मीदवार जो 7 अक्टूबर से आवेदन पत्र भरेंगे उनसे लेट फीस ली जाएगी. लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं. महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के लिए लेट फीस 1500 रुपए प्रति पेपर और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए प्रति पेपर है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
गेट 2026 एग्जाम में वैसे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं, जो डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/ वास्तुकला/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में कोई भी सरकारी डिग्री प्राप्त कर ली है. इस बार गेट 2026 में नया सेक्शनल पेपर एनर्जी साइंस जोड़ा गया है, जिसे इंजीनियरिंग साइंसेज (XE) विषय में शामिल किया गया है. उम्मीदवार अब XE विषय के अंतर्गत 8 सेक्शन में से किसी भी दो का चुनाव कर सकेंगे
कब होगा एग्जाम
1. गेट परीक्षा 2026 का आयोजन 7 फरवरी, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को करवाया जाएगा.
2. गेट 2026 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पूर्वाह्न सत्र 9:30 बजे से 12:30 बजे और अपराह्न सत्र 2:30 बजे से 5:30 बजे.
3. प्रवेश पत्र 2 जनवरी 2026 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
4. एग्जाम होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को घोषित होगा.
5. स्कोर कार्ड उम्मीदवार 27 मार्च से 31 मई 2026 तक मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे.
गेट परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर मौजूद गेट 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण करें.
4. इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए फॉर्म खोलें.
5. व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा केंद्र की डिटेल भरें.
6. पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें.
7. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
8. फिर सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
9. इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.