scorecardresearch

अब पूरी होगी सरकारी नौकरी की चाहत, सेंट्रल रेलवे ने इन पदों पर निकाली भर्ती

आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. सेंट्रल रेलवे की रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25, 26 और 27 नवंबर, 2021 को होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

Representative image Representative image
हाइलाइट्स
  • 10 पदों के लिए हैं वैकेंसी

  • जानें क्या है एलिजिबिलिटी 

एकेडमिक्स की वैकेंसीस का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है. सेंट्रल रेलवे ने पीजीटी, टीजीटी और प्राथमिक शिक्षक जैसे कई पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. सेंट्रल रेलवे की रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25, 26 और 27 नवंबर, 2021 को होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार cr.indianrailways.gov.in पर इस बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

10 पदों के लिए हैं वैकेंसी

उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र हैं, वे सभी आवश्यक और सेल्फ वेरिफाइड डॉक्युमेंट्स के साथ नीचे दी गई तारीखों पर वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होकर ऐसा कर सकते हैं. सारे इंटरव्यू सेंट्रल रेलवे सेक (ईएम) स्कूल के प्रिंसिपल के चैम्बर और जूनियर कॉलेज कल्याण में होंगें. सेन्ट्रल रेलवे ने कुल मिलाकर 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी.

इंटरव्यू तारीख 
पीजी टीचर 25 नवंबर(सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक)
टीजी टीचर 26 नवंबर(सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक)
प्राइमरी टीचर 27 नवंबर(सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक)

जानें क्या है एलिजिबिलिटी 

सेंट्रल रेलवे की साइट पर सभी पदों के लिए आवश्यक एलिजिबिलिटी के बारे में भी बताया गया है. सभी पीजी शिक्षक कैटेगरी के लिए 1-1 पद, टीजी शिक्षकों के लिए 1-1 पद और प्राइमरी टीचर के लिए दो पदों पर भर्ती आई है.

पद वैकेंसी योग्यता 
अंग्रेजी विषय के लिए पीजी शिक्षक 1 पद एमए (अंग्रेजी साहित्य, मुख्य विषय के रूप में) / बी.एड.
अर्थशास्त्र विषय के लिए पीजी शिक्षक 1 पद एमए (अर्थशास्त्र) / बी.एड.
बिजनेस स्टडीज के लिए पीजी शिक्षक 1 पद एम.कॉम/बी.एड.
विज्ञान विषय के लिए टीजी शिक्षक 1 पद बीएससी/बी.एड./सीटेट
कंप्यूटर विज्ञान विषय के लिए टीजी शिक्षक 1 पद बीएससी (कंप्यूटर साइंस आईटी) और एमसीए
सामाजिक विज्ञान विषय के लिए टीजी शिक्षक 1 पद बीए (इतिहास/भूगोल या राजनीति विज्ञान), बी.एड.
अंग्रेजी विषय के लिए टी.जी. शिक्षक 2 पद बीए (अंग्रेजी) बी.एड./ सीटेट
प्राइमरी टीचर 2 पद कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा और 2 साल के साथ डी.एड.