
गुजरात की 15 सरकारी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखकर बी.एसी., बी.कॉम., बी.ए., बी.बी.ए., बी.एस.सी. समेत ग्रेजुएशन के प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए GCAS पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. 1 अप्रैल से जारी इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 28 अप्रैल थी जिसे 2 जून तक बढ़ा दिया गया है.
अब तक 4,39,865 स्टूडेंट्स ने गुजरात की 15 सरकारी यूनिवर्सिटीज में बी.एसी., बी.कॉम., बी.ए., बी.बी.ए., बी.एस.सी. समेत ग्रेजुएशन के प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से 2,63,115 स्टूडेंट्स ने फीस भी भर दी है.
बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन फीस नहीं भरी है. अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज की तरफ से रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का सरकार से आग्रह किया गया था. जिसके बाद GCAS (गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज) पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 2 जून कर दी गई.
साथ ही में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि, जून के अंत में नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू होने की वजह से फीस भरने के लिए तारीख आगे बढ़ाई नहीं जाएगी तो सभी स्टूडेंट्स अपने फॉर्म सबमिट करें. आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के बाद बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीए, बीएससी समेत अन्य सभी विद्याशाखाओं के फॉर्म http://gcas.gujgov.edu.in पोर्टल से भरे जा सकते हैं.
-अतुल तिवारी की रिपोर्ट