IGNOU
IGNOU
यदि आप बिना क्लास किए घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाह रहे हैं तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) यानी इग्नू (IGNOU) में एडमिशन ले सकते हैं. जी हां, इग्नू में जनवरी सत्र 2026 के लिए ऑनलाइन मोड (Online Mode) और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) दोनों ही तरह के कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अपार आईडी होना जरूरी
इस बार इग्नू के ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए अपार आईडी (APAAR ID) होना जरूरी है. कोई भी स्टूडेंट्स बिना अपार आईडी के आवेदन नहीं कर सकता है. आवेदन फॉर्म भरते समय विद्यार्थियों को अपार आईडी से जुड़ी जानकारी जरूर दर्ज करनी होगी.
इग्नू में दाखिले के लिए आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स को रखें अपने पास
1. आपना लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर (100 KB से कम साइज में.)
2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (200 KB से कम साइज में.)
3. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (200 KB से कम में.)
4. कैटगरी सर्टिफिकेट एसी, एसटी और ओबीसी के लिए (200 KB से कम में).
क्या है फीस वापसी के नियम
1. यदि आप एडमिशन कन्फर्म होने के बाद दाखिला रद्द कराते हैं तो कुल फीस का 15% (अधिकतम 2000 रुपए) काटकर शेष पैसे लौटा दीए जाएंगे.
2. यदि किसी विद्यार्थी ने किताबों की सॉफ्ट कॉपी चुनी है तो आवेदन शुल्क काटकर शेष राशि वापस मिल जाएगी.
3. यदि आपने पूरी फीस भर दी है लेकिन अभी दाखिला कन्फर्म नहीं हुआ है तो पूरी फीस वापस कर दी जाएगी.
4. रजिस्ट्रेशन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा.
5. दाखिले की अंतिम तिथि के 60 दिनों के बाद कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए New Registration/Register लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर आवश्यक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें.
4. लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन कोर्स का चुनाव करें.
5. फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
6. अब निर्धारित साइज में आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
7. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
8. अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट या पीडीएफ भविष्य के लिए अपने पास रख लें.