scorecardresearch

UP Police Bharti 2025: यूपी में SI और ASI बनने का मौका... वेतन 1 लाख से ऊपर तक... फटाफट ऐसे करें अप्लाई

UP Police SI and ASI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में नौकरी मिलने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 537 पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानते हैं कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है आवेदन का तरीका?

UP Police Bharti 2025 UP Police Bharti 2025
हाइलाइट्स
  • सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 537 पदों पर होगी भर्ती 

  • इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

कुल 537 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 19 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 21 से 28 साल है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

वैकेंसी डिटेल
1. पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय): 112 पद 
2. पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक): 311 पद
3. पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा): 114 पद

कौन कर सकता है आवेदन
1. पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय): इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास 'O' लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है.

2. पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक): इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की दक्षता होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास 'O' लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है.

3. पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा): इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को बी.कॉम (B.Com) पास होना जरूरी है. उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग में 15 शब्द प्रति मिनट की गति आनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास 'O' लेवल कंप्यूटर प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 
1. यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
2. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपए देना होगा. 

क्या है चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण शामिल होंगे. प्रत्येक चरण की तिथि और प्रवेश पत्र संबंधित जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी 
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती 2025 में चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. एसआई (गोपनीय) पद के लिए वेतन स्तर 6 के अंतर्गत 35400 रुपए से 112400 रुपए तक मिलेगा. एएसआई (क्लर्क एवं लेखा) पदों के लिए वेतन स्तर 5 के अंतर्गत 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतन निर्धारित है. मूल वेतन के अतिरिक्त अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा

ऐसे करें UP Police Recruitment 2025 के लिए आवेदन 
1. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर UP Police SI and ASI Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर New Registration पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें.
4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
5. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें.
6. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर.
7. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
8. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.